USA vs CAN, T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच में खेला गया। यह मुकाबला अमेरिका के डलास में खेला गया था। टी 20 वर्ल्ड कप में पहली बार डेब्यू कर रही अमेरिका और कनाडा की टीम के बीच हुए मैच में कई रिकार्ड्स बने। टी 20 विश्व कप के इस पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में कनाडा के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 194 रन बनाए। कनाडा की टीम ने अमेरिका की टीम को 195 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन इस बड़े लक्ष्य को भी अमेरिका की टीम ने बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर लिया।
जिस तरह से आज अमेरिका की टीम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की तो इससे तो यही लग रहा था कि वो सभी टीमों को चेतावनी दे रहे हो और कह रहे हो कि कोई भी टीम हमें हल्के में न ले। इस मैच को अमेरिका की टीम ने बड़ी ही आसानी से 3 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। इस मैच में अमेरिका की तरफ से बल्लेबाज आरोन जोन्स ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में नाबाद 94 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
आरोन जोन्स के सामने कनाडा के सभी गेंदबाज फेल :- टी 20 विश्व कप के पहले मैच में अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 94 रनों की कमाल की पारी खेली। इस मैच को अमेरिका ने 17 वें ओवर में ही जीत लिया। आरोन जोन्स ने 17 वें ओवर की चौथी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
अमेरिका के लिए इस मैच में आरोन जोन्स और एंड्रीस गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस मैच में आरोन जोन्स ने 4 चौके और 10 छक्के लगाए। टी 20 विश्व कप के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए आरोन जोन्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
जोन्स और एंड्रीस गौस ने की 131 रन की साझेदारी :- टी 20 विश्व कप के पहले मैच में अमेरिका के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इस मैच में अमेरिका के लिए आरोन जोन्स और एंड्रीस गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुकाबले में दोनों ही अमेरिकी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में जोन्स ने केवल 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ एंड्रीस गौस ने भी 46 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: FIH Pro:भारत ने जर्मनी को 3-0 से हराया, दर्ज की लगातार 7वीं जीत
1 Comment
Pingback: NAM vs OMN, T20 world cup 2024: Namibia won the match in the Super Over, Oman lost due to its mistake