NED vs NEP, T20 World Cup 2024: T20 World Cup 2024 में आज ग्रुप डी का 7वां मैच नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आइये नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच से पहले वहां की पिच और मौसम पर नजर डालते है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत के समय केअनुसार आज रात 9 बजे से खेला जाने वाला है।
इस बार इस T20 World Cup 2024 में ये दोनों ही टीमें पहली बार खेलती हुई नजर आएंगी। इससे पहले नीदरलैंड की टीम ने दो अभ्यास मैच खेले थे, जिसमें से एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था ,जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 20 रनों से जीत मिली थी। वहीं नेपाल की टीम ने भी दो अभ्यास मैच खेले थे।
नेपाल का भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। और दूसरे मुकाबले में नेपाल को कनाडा के खिलाफ 63 रनों से हार मिली थी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करे तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए है। इन 12 खेले गए मुकाबलों में से 6 मैच नीदरलैंड ने जीते है जबकि 5 मुकाबलों में नेपाल की टीम को जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा है।
T20 World Cup 2024 टेक्सास की पिच रिपोर्ट :-
अब जानते है कि आज वहां पर कैसी पिच रहने वाली है। टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार वाली मानी जाती है। इस पिच पर जब बल्लेबाज खेलने आता है तो उसको गेंद खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं रहती है। इसलिए आज दर्शक इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते है।

आज टेक्सास में इस मैदान पर डेथ गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है। इस मैदान पर जो लास्ट टी 20 मैच हुआ था वह कनाडा और अमेरिका के बीच हुआ वार्म – अप मैच था। जहाँ इस मैदान पर केवल 8 विकेट गिरे थे और टोटल 391 रन बने थे।
आज के मैच से पहले मौसम का हाल :- T20 World Cup 2024 में आज नेपाल और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। आज के मैच से पहले यहां पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आज के मैच में ज्यादातर बादल छाये रहेंगे। आज के मैच में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आज के मैच में बारिश की सम्भवना केवल 10% ही है। आज के मैच में ह्यूमिडिटी 84% रहेगी और यहां पर हवाएं 21किमी/घंटा की गति से चलने वाली है।
T20 World Cup 2024 के लिए नीदरलैंड की टीम का स्क्वाड :- मैक्स ओडोउड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, माइकल लेविट, टिम प्रिंगल, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा, काइल क्लेन

नीदरलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11 :- माइकल लेविट, मैक्स ओ’डोड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामानुरु, विक्रमजीत सिंह, नोआ क्रॉस, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, विवियन किंग्मा।
T20 World Cup 2024 के लिए नेपाल की टीम का स्क्वाड :- आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, करण केसी, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, अनिल साह, कमल सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, गुलसन झा। सागर ढकाल, अविनाश बोहरा।

नेपाल टीम की संभावित प्लेइंग 11 :- कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, अविनाश बोहरा, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, करण केसी, बिबेक यादव, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी।
ये भी पढ़ें: फजल हक फारूकी के पंजे के दम पर अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से रौंदा