International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में आज के समय में हर कप्तान अपनी टीम को मैच जिताने की भरपूर कोशिश करता है। इसके चलते हुए जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल कप्तानों की बात होती है तो तब-तब रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कप्तानों की बात जरूर ही की जाएगी।
इसके चलते हुए ही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में 3 प्रमुख ICC टूर्नामेंट जीते थे। इस बीच उनका जीत प्रतिशत 53.61 का रहा था। आइए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतर जीत प्रतिशत वाले कप्तानों (कम से कम 100 जीत दर्ज करने वाले) के बारे में भी जान लेते हैं।
1. रोहित शर्मा :-
साल 2017 से लेकर अभी तक भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुल 142 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को 103 मैचों में जीत दिलाई है। जबकि इस दौरान उनकी टीम को 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा इस बीच उनकी टीम के दो मैच टाई और 3 मुकाबले ड्रा पर छूटे हैं। इस दौरान खेलते हुए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत फिलहाल 72.53 का रहा है। वहीं इस बीच गौर करने वाली बात है कि उनके नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने में सफलता प्राप्त की थी।
2. रिकी पोंटिंग :-
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भी 324 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को 220 मैच में जीत भी दिलाई थी। वहीं इस बीच उनकी टीम को 77 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम के 2 मैच टाई और 13 मुकाबले ड्रॉ भी रहे थे।

वहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत 67.9 का रहा था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 2 वनडे विश्व कप (2003 और 2007) भी जीते थे। जबकि उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताया था।
3. स्टीव वॉ :-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने भी साल 1997 से लेकर 2004 के बीच कुल 163 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी की थी। इन मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 108 में जीत दिलाई थी।

जबकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 44 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। वहीं उस दौरान उनकी टीम के 3 मैच टाई और 7 मैच ड्रॉ भी रहे थे। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब भी जीता था।
4. हैंसी क्रोनिए :-
साल 1994 से लेकर 2000 के बीच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान हैंसी क्रोनिए ने 191 इंटरनेशनल मैचों में अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी। उस दौरान कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 126 मैचों में जीत भी दिलाई थी। जबकि इस बीच उनकी कप्तानी में टीम को 46 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था।

इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का एक मैच टाई और 15 मैच ड्रॉ रहे थे। वहीं तब उनकी कप्तानी में प्रोटियाज टीम का जीत प्रतिशत 65.96 का रहा था। इस बीच वह मैच फिक्सिंग मामले में दोषी भी पाए गए थे। इसके बाद फिर साल 2002 में पूर्व दिग्गज अफ्रीकी कप्तान की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

