टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में जल्द ही दो महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं, जिसमें भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है। सेलेक्शन पैनल में पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह और प्रज्ञान ओझा की एंट्री हो सकती है।
फिलहाल सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं। एस सरथ और सुब्रतो बनर्जी भी इस कमेटी के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है, जिसके कारण ही अब दो नए सेलेक्टर्स की एंट्री हो सकती है।
आरपी और प्रज्ञान ओझा ने किया सेलेक्टर पद के लिए आवेदन

आपको बता दें कि सेलेक्टर बनने के लिए भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। मीडिया खबरों की मानें तो उन्हें और प्रज्ञान ओझा को आवेदन करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद ही उन्होंने अपना नाम दिया है। जल्द ही क्रिकेट सलाहकार कमिटी उनका नाम फाइनल कर सकती है।
सेंट्रल जोन के सेलेक्टर बन सकते हैं आरपी सिंह
आरपी सिंह का नाम सेंट्रल जोन से सेलेक्टर के लिए चल रहा है, जबकि ओझा के साउथ जोन से सेलेक्टर बनने की चर्चा है। दोनों ने काफी समय पहले क्रिकेट छोड़ दिया था, लेकिन वे कमेंटरी या फिर आईपीएल में किसी न किसी रोल में जुड़े रहते हैं, ताकि वे इस खेल से हमेशा जुड़े रह सकें।
Also Read: हार्दिक पांड्या को मिली नई गर्लफ्रेंड, जानिए कौन हैं ये बला की खूबसूरत एक्ट्रेस
आरपी सिंह ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस पूरे टूर्नामेंट में हर सिचुएशन में आकर विकेट लेकर दिया था, जिससे अन्य गेंदबाजों का काम आसान हो गया था। हालांकि, उसके बाद उनके करियर का ग्राफ लगातार नीचे गिरता रहा।
2011 के बाद टीम इंडिया से हो गए थे बाहर
भले ही कप्तान धोनी उनके खास दोस्त थे, लेकिन वह जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए और उन्हें टीम से भी खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर दिया गया था। आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए साल 2011 में इंग्लैंड दौरे पर कार्डिफ में हुए वनडे मुकाबले में खेला था।
आरपी सिंह का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, 58 वनडे मैचों में 69 विकेट और 10 टी20 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, आईपीएल में भी वह 82 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं।
साउथ जोन के सेलेक्टर पद के लिए चल रहा प्रज्ञान ओझा का नाम
प्रज्ञान ओझा ने साउथ जोन से खाली हुई जगह पर चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। वह एक समय टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे। ओझा ने 48 इंटरनेशनल मैचों में 144 विकेट हासिल किए हैं और घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। इसके अलावा, वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल और बिहार की टीमों का भी हिस्सा रहे हैं।

