2028 Olympics: भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू का 49 किग्रा का भार वर्ग अब साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया है। इसके बाद अब उनको 53 किग्रा वजन वर्ग में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
2028 ओलंपिक से हटा 49 किग्रा का भार वर्ग :-
भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में खेलते हुए 49 किग्रा वर्ग में ही अपना रजत पदक जीता था। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक में भारोत्तोलन स्पर्धाओं की कुल संख्या 12 कर दी है। इसके चलते हुए अब साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में महिलाओं के लिए न्यूनतम वर्ग अब 53 किग्रा कर दिया गया है।

इसके बाद भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा का मानना है कि 53 किग्रा तक वजन बढ़ाना चानू के लिए फायदेमंद रहेगा। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि मणिपुर की यह खिलाड़ी अगले साल एशियाई खेलों तक अपने पुराने वजन वर्ग में ही खेलती रहेगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि, “यह (49 किग्रा वजन वर्ग को हटाना) मीराबाई के लिए अच्छी बात है क्योंकि अपना वजन 48 किग्रा तक कम करना काफी कठिन प्रक्रिया थी।”
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बीते सोमवार को देर रात दिए एक बयान में कहा कि, “आईओसी द्वारा लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन कार्यक्रम को बढ़ाने के उत्साहजनक फैसले के बाद अब 12 स्पर्धाएं (छह पुरुष, छह महिलाएं) आयोजित की जाएंगी।” वहीं अब यह दूसरी बार हुआ है जब आईडब्ल्यूएफ ने एक वर्ष से भी कम समय में श्रेणियों में बदलाव किया है।

इसके अलावा मीराबाई चानू इस साल की शुरुआत में 48 किग्रा वर्ग में आ गई थीं। तब आईडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक से 49 किग्रा वर्ग को हटा दिया था। लेकिन बाद में 49 किग्रा वर्ग को विश्व चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में फिर से शामिल कर लिया गया है। जबकि अब यह भार वर्ग ओलंपिक में शामिल नहीं होगा।
इसी साल मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था। अब यह 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अगले साल होने वाले एशियाई खेलों तक 48 किग्रा/49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती रहेंगी। इसके बाद ओलंपिक की तैयारी के लिए धीरे-धीरे 53 किग्रा वर्ग में आगे बढ़ने के लिए उनके पास दो साल तक का समय रहेगा।

इसके बाद राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा कि, “अभी वह एशियाई खेलों तक इसी भार वर्ग में खेलेंगी। इसके बाद हम वजन को 53 किलोग्राम में बदलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।” क्यूंकि महिला ओलंपिक श्रेणियों में अब 53 किग्रा, 61 किग्रा, 69 किग्रा, 77 किग्रा, 86 किग्रा, 86 किग्रा से अधिक शामिल है। जबकि पुरुष 65 किग्रा, 75 किग्रा, 85 किग्रा, 95 किग्रा, 110 किग्रा, 110 किग्रा से अधिक भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

