क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत दर्ज करके बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इस मुकाबले में भी स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखेंगे। ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे मैच में उनके नाम खास उपलब्धि दर्ज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में स्मिथ के नाम कौन सा कीर्तिमान होने वाला है।
एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं स्मिथ

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं। उनसे आगे उनके देश के दो दिग्गज खिलाड़ी हैं, नंबर 1 पर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर दूसरे नंबर पर आते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर का नाम है, जिन्होंने 47 मैचों में 3548 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अब तक एशेज में खेले 38 मैचों की 68 पारियों में 55.41 के औसत से 3436 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं।
बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट मैच में अगर 113 रन और बना लेते हैं, तो वह इस सूची में एलन बॉर्डर से आगे निकल जाएंगे। इस सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान डॉन ब्रैडमैन आते हैं। उन्होंने 37 मैचों में 89.78 के औसत से 5028 रन बनाए थे।
एशेज के पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो वहां वह जल्दी आउट हो गए थे। पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग में उन्होंने 49 गेंदों में 17 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वह 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ब्रिस्बेन में होने वाले पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच में वह बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उस मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने धमाकेदार शतक लगाया था, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन- 5028 रन
एलन बॉर्डर- 3548 रन
स्टीव स्मिथ- 3436 रन
गैरी सोबर्स- 3214 रन
स्टीव वॉ- 3200 रन

