2025 सीजन में कुछ ATP खिलाड़ियों की प्राइज मनी ने ऐसा उछाल लिया कि उनकी पूरी करियर कमाई का ग्राफ ही बदल गया।
टेनिस में प्राइज मनी हमेशा चर्चा का विषय रहती है, लेकिन 2025 सीजन में यह चर्चा और भी खास हो गई क्योंकि इस साल कुछ खिलाड़ियों की कमाई ने उनके पूरे करियर की तस्वीर ही बदल दी। कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए करोड़ों डॉलर उनकी कुल कमाई का छोटा हिस्सा होते हैं, लेकिन 2025 सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनके लिए यही रकम करियर टर्निंग पॉइंट साबित हुई।
इसी नजरिए से यहां हम 2025 सीजन में ATP टूर के उन पांच खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं, जिनकी प्राइज मनी में सबसे ज्यादा प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
2025 सीजन में ATP टूर के इन खिलाड़ियों की प्राइज मनी में सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली
5. कार्लोस अल्कराज – 32.71 प्रतिशत
2025 सीजन से पहले ही कार्लोस अल्कराज टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल हो चुके थे और वह लगभग $40 मिलियन (करीब 360 करोड़ रुपये) कमा चुके थे। इसके बावजूद 2025 सीजन उनके लिए आर्थिक रूप से बेहद शानदार रहा।
इस सीजन में उन्होंने अकेले $18,803,427 (करीब 169 करोड़ रुपये) अपनी कमाई में जोड़े। यूएस ओपन से मिले $5,000,000 (करीब 45 करोड़ रुपये) और फ्रेंच ओपन से मिली बड़ी इनामी राशि ने उनकी कमाई को नई ऊंचाई दी। नतीजतन, 2025 सीजन में उनकी करियर प्राइज मनी में 32.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
4. यानिक सिनर – 33.76 प्रतिशत
2025 सीजन में यानिक सिनर और अल्कराज के बीच मुकाबला सिर्फ कोर्ट पर ही नहीं, बल्कि कमाई के आंकड़ों में भी देखने को मिला। जहां अल्कराज की कमाई में 32.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, वहीं सिनर ने 33.76 प्रतिशत की छलांग लगाई।
2025 सीजन में सिनर ATP टूर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने कुल $19,120,641 (करीब 172 करोड़ रुपये) कमाए। ATP फाइनल्स से मिले $5,071,000 (करीब 45.6 करोड़ रुपये), विंबलडन और मेलबर्न की जीत, साथ ही फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में उपविजेता रहना उनके इस ऐतिहासिक सीजन की बड़ी वजहें रहीं।
3. लोरेन्जो मुसेट्टी – 38.29 प्रतिशत
2025 सीजन लोरेंजो मुसेट्टी के लिए खिताब के लिहाज से भले ही खाली रहा हो, लेकिन निरंतर प्रदर्शन ने उनकी प्राइज मनी में बड़ा इजाफा किया। खासतौर पर क्ले कोर्ट सीजन में उनका खेल काफी स्थिर नजर आया।
मोंटे कार्लो में फाइनल और मैड्रिड, रोम व फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल्स ने मुसेट्टी की कमाई को मजबूती दी। 2025 सीजन में ATP फाइनल्स से मिले $727,500 (करीब 6.5 करोड़ रुपये) के साथ उनकी कुल सालाना कमाई $4,852,243 (करीब 43.6 करोड़ रुपये) तक पहुंची, जिससे उनकी करियर प्राइज मनी में 38.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
2. जैक ड्रेपर – 40.82 प्रतिशत
2025 सीजन जैक ड्रेपर के लिए चोटों से भरा जरूर रहा, लेकिन इसके बावजूद यह सीजन उनकी आर्थिक तरक्की के लिहाज से बेहद अहम साबित हुआ। सीमित टूर्नामेंट खेलने के बाद भी उन्होंने अपनी कमाई में बड़ा उछाल दर्ज किया।
इंडियन वेल्स में पहला ATP 1000 खिताब जीतकर उन्होंने $1,201,125 (करीब 10.8 करोड़ रुपये) कमाए। मैड्रिड ओपन का फाइनल और ग्रैंड स्लैम्स में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने 2025 सीजन में उनकी कुल कमाई $3,446,994 (करीब 31 करोड़ रुपये) तक पहुंचा दी। इसका असर यह हुआ कि उनकी करियर प्राइज मनी में 40.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
1. बेन शेल्टन – 46.21 प्रतिशत
2025 सीजन में सबसे ज्यादा प्रतिशत की प्राइज मनी बढ़ोतरी बेन शेल्टन के नाम रही। यह सीजन उनके करियर का अब तक का सबसे यादगार सीजन साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला सेमीफाइनल, विंबलडन क्वार्टरफाइनल और फ्रेंच ओपन में चौथे दौर तक पहुंचना उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई पर ले गया। इसके अलावा कनाडियन ओपन में पहला ATP 1000 खिताब जीतकर उन्होंने $1,124,380 (करीब 10.1 करोड़ रुपये) हासिल किए।
पूरे 2025 सीजन में शेल्टन ने कुल $4,745,259 (करीब 42.7 करोड़ रुपये) कमाए, जिससे उनकी करियर प्राइज मनी में 46.21 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

