इंग्लैंड ने एशेज के चौथे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाना है। यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो कि क्रिसमस के एक दिन बाद खेला जाता है। यह मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है।
इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपने उपकप्तान को ड्रॉप कर दिया है और उनके धाकड़ गेंदबाज भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख रही है।
साइड स्ट्रेन के चलते जोफ्रा आर्चर हुए एशेज से बाहर

इंग्लैंड ने मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम को झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। वो साइड स्ट्रेन के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोफ्रा से पहले मार्क वुड भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा झटका है।
जोफ्रा आर्चर की जगह गस एटकिंसन को मौका दिया गया है। उनको शुरुआती 2 मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन वो सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए थे। पहले मुकाबले में तो वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। बल्लेबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। 2 मैचों में 22 की औसत से 45 रन बना पाए थे।
पूर्व उपकप्तान पोप हुए ड्रॉप
इंग्लैंड की टीम लगातार 3 हार के बाद अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर रही है। वो अपने प्लेयर्स को लगातार बैक कर रही थी, लेकिन हार के दबाव के चलते उन्होंने पूर्व उपकप्तान ओली पोप को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया है। वो लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते अब टीम मैनेजमेंट का भरोसा उनके ऊपर से उठ चुका है।
जैकब बेथेल को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका
ओली पोप को ड्रॉप करके युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल को मौका दिया गया है। बेथेल को टेस्ट में ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिसमें 38.71 की औसत से रन बनाए हैं। युवा खिलाड़ी ने इंडिया के खिलाफ इसी साल अपना आखिरी टेस्ट खेला था। जैकब का फर्स्ट क्लास में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उनका औसत मात्र 28.27 का है और वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
इंग्लैंड प्लेइंग XI:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग

