विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लिस्ट A क्रिकेट में बड़े रिकॉर्ड बनाकर अपनी क्लास फिर साबित कर दी।
भारत के दो सबसे बड़े वनडे बल्लेबाज Virat Kohli और Rohit Sharma ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे।
एक ओर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, तो दूसरी ओर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली।
विराट कोहली बने 16000 लिस्ट A रन सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ने पुरुष लिस्ट A क्रिकेट में 16000 रन सबसे तेज पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में हासिल की।
कोहली ने महज 330 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया, जिससे उन्होंने Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 16000 लिस्ट A रन 391 पारियों में पूरे किए थे।
10000 के बाद हर 1000 रन सबसे तेज, सिर्फ कोहली का नाम
विराट कोहली अब 10000 रन के बाद हर 1000 लिस्ट A रन सबसे तेज पूरे करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता और फिटनेस का सबसे बड़ा सबूत है।
लिस्ट A क्रिकेट में 16000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली और तेंदुलकर ही दो भारतीय हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में गॉर्डन ग्रीनिज, रिकी पोंटिंग, ग्राहम गूच और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर की बराबरी की
मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के साथ रोहित ने लिस्ट A क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में David Warner की बराबरी कर ली।
अब रोहित और वॉर्नर दोनों के नाम लिस्ट A क्रिकेट में 150+ स्कोर की नौ पारियां दर्ज हैं, जो इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास में रोहित का खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा 38 साल और 238 दिन की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार के नाम है, जिन्होंने 39 साल की उम्र के बाद शतक लगाए थे।
रोहित ने सिर्फ 62 गेंदों में शतक पूरा किया और 94 गेंदों पर 155 रन बनाए। उनकी इस पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे, जिससे मुंबई ने यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।
लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार 2009-10 सीजन में हिस्सा लिया था, जबकि रोहित शर्मा 2017-18 के बाद अब इस टूर्नामेंट में लौटे हैं। दोनों की वापसी को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन प्रदर्शन ने हर सवाल का जवाब दे दिया।
वनडे फॉर्म ने बढ़ाई उम्मीदें
विराट कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, जहां उन्होंने दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक लगाया था। वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अर्धशतक लगाकर अपनी लय दिखाई।
दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका लक्ष्य अब भी साफ है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नजर
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 की रेस में बने हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह प्रदर्शन बताता है कि आने वाले समय में भी भारतीय टीम के लिए यह दोनों खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
विराट कोहली का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना और रोहित शर्मा का डेविड वॉर्नर की बराबरी करना यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट के ये दो दिग्गज आज भी टॉप लेवल पर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। घरेलू क्रिकेट से मिली यह सफलता आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

