Asian Games 2026: जापान में आगामी 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले 20वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने क्वालिफाइंग मानक घोषित कर दिए है। क्यूंकि इसी साल सितंबर-अक्तूबर में एशियाई खेलों का आयोजन होना है। इसके चलते हुए अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ भी इसकी तैयारियों में जुट गया है और उसने एशियाड के लिए क्वालिफाइंग मानक भी घोषित कर दिए हैं।
एएफआई ने किए क्वालिफाइंग मानक घोषित :-
इसी साल जापान में 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले 20वें एशियाई खेलों (एशियाड) के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अपने क्वालिफाइंग मानक घोषित कर दिए हैं। इसके चलते हुए इस बार पुरुषों की 100 मीटर दौड़ और पोल वॉल्ट में चयन के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ना जरूरी होगा। जबकि चयन समिति के चेयरमैन आदिल सुमारीवाला ने कहा है कि, “मिश्रित 4×100 मीटर रिले और मैराथन वॉक जैसे नए इवेंट्स के लिए मानक बाद में तय किए जाएंगे।

क्यूंकि इसका फैसला एशियाई रिले और वर्ल्ड रिले के बाद लिया जाएगा। इसके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों को राज्य चैंपियनशिप में भाग लेना अनिवार्य होगा और कुल तीन प्रतियोगिताओं (दो अंतर-राज्य, राष्ट्रीय ओपन) में हिस्सा लेना जरूरी है। इसके चलते हुए उनको कम से कम दो प्रतियोगिताओं में मानक के करीब प्रदर्शन और अंतिम इवेंट में मानक हासिल करना अनिवार्य रहेगा।
चोट से उबर रहे हैं नीरज चोपड़ा :-

इसके अलावा अपनी चोट के चलते विश्व चैंपियनशिप खिताब बचाने में असफल रहने वाले भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपने कोच जैन जेलेग्नी के साथ साल 2026 का कैलेंडर तैयार कर चुके हैं। इस बीच सुमारीवाला ने कहा है कि जेलेज्नी के पास नीरज का पूरा कैलेंडर है। इस समय वह अपनी चोट से उबर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने चैंपियनशिप में दो चोटों के बावजूद भी हिस्सा लिया था। लेकिन इसके बाद अब वह इस बार अपने सीजन की शुरुआत किस टूर्नामेंट से करेंगे, इसकी अभी जानकारी नहीं है।
नीरज को मिल सकती है घरेलू टूर्नामेंट से छूट :-

इसके अलावा इस समय एएफआई ने एशियाई खेलों के लिए तीन घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य किया है। जबकि इस बार नीरज चोपड़ा को इससे छूट मिल सकती है। इसके आगे सुमारीवाला ने कहा है कि पिछले साल नीरज ने डायमंड लीग के कारण छूट मांगी थी तो हमने दे दी थी। सभी के लिए यही नियम है। इसके अलावा अब अगर यदि कोई खिलाड़ी घरेलू स्पर्धाओं में भाग नहीं ले रहा है, तो उसे अनुमति लेनी होगी। लेकिन इसपर अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

