आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी भले ही वक्त है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी तैयारी में जुटी हुई हैं। नए साल के शुरू होते ही आईपीएल का बिगुल बज जाता है। टीमें और खिलाड़ी भी उसी मोड़ में चले जाते हैं और उनका लक्ष्य इस लीग के पहले चोटिल होने से बचना भी होता है। पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स अपने दूसरे खिताब के लिए तरस रही है।
उसके बाद से आरआर ने कप्तान, जर्सी और खिलाड़ी बदले, लेकिन नतीजे नहीं मिले और इस बार सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने अपने कप्तान संजू सैमसन का भी ट्रेड कर दिया है। ऐसे में अब उनके पास कप्तान की ज़रूरत है। राजस्थान की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कप्तानी की हिंट दे दी है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार किसे कप्तान बनाया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के पोस्ट ने मचाई खलबली

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा की एक फोटो पोस्ट की थी। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “जल्द ही थालापथी (Thalapathy Soon)”। आपको बता दें कि तमिल भाषा में “थालापथी” का मतलब होता है लीडर या कमांडर। इस एक लाइन ने फैंस के बीच चर्चा तेज कर दी है कि क्या जडेजा को ही टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि फ्रेंचाइज़ी की ओर से अभी कप्तानी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
जडेजा पहले भी संभाल चुके हैं कप्तानी
🔜 Thalapathy 🔥 pic.twitter.com/xPPX5z3Sco
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 4, 2026
राजस्थान के पास कप्तानी के कई विकल्प हैं, लेकिन कोई भी भरोसेमंद और अनुभवी नहीं है। कप्तान का एक्सपीरियंस्ड होना काफी अहम होता है, क्योंकि आईपीएल जैसी बड़ी लीग में दबाव हमेशा खिलाड़ियों के ऊपर रहता है और कप्तान उसे कैसे बखूबी झेल सकता है, उससे टीम पर भी काफी असर पड़ता है।
जडेजा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह पहले सीजन से लेकर अब तक इस लीग में खेल रहे हैं और अपने दम पर न सिर्फ मैच बल्कि टाइटल जिताने में भी भूमिका निभा चुके हैं।
जडेजा को बनाया जा सकता है RR का कप्तान
जडेजा ने आईपीएल में कई खिताब जीते हैं, लेकिन उनकी जो एक इच्छा कभी नहीं पूरी हुई, वह कप्तानी की थी। उन्हें साल 2022 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी दी गई थी, लेकिन नतीजे न आने के कारण उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी।
जडेजा ने चेन्नई से अपना ट्रेड भी इसलिए कराया था कि शायद उन्हें कप्तानी मिल जाए और मीडिया खबरों की मानें, तो उन्हें इस सीजन के लिए कप्तान बनाया जा सकता है ताकि उनके अंडर किसी अन्य खिलाड़ी को ग्रूम करके अगला कप्तान बनाया जा सके।
रियान पराग पिछले सीजन ही टीम की कप्तानी कर चुके हैं और यशस्वी जायसवाल भी अपनी कप्तानी करने की इच्छा जता चुके हैं। इसलिए ऐसे में देखना अहम रहेगा कि इतने सारे कैंडिडेट्स में से किसे कप्तानी मिलती है.

