टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को खराब फॉर्म और कॉम्बिनेशन का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था।
उन्हें एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया गया था और उन्हें इस फॉर्मेट में उपकप्तान भी बनाया गया था। लेकिन, लगातार मौके मिलने के बाद भी वे कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके चलते आखिरी समय में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दो सालों से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को टीम में जगह दी गई थी।
उसके बाद अब वे घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और वहां पर भी उनका बल्ला खामोश रहा और वे सस्ते में आउट हो गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी पर गिल हुए फ्लॉप

आपको बता दें कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। टीम इंडिया इस समय कोई भी मुकाबला नहीं खेल रही है और ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में तैयारी से अच्छा मौका क्या हो सकता है। शुभमन ने कुछ समय के बाद इस लिस्ट ए टूर्नामेंट में वापसी तो की, लेकिन वे बुरी तरह से फ्लॉप हो गए।
सुयश और ललित के चलते सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल हुई गोवा
पंजाब की टीम का मुकाबला गोवा के खिलाफ था। इस मैच में गोवा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के गेंदबाजों ने कंडीशन का भरपूर फायदा उठाया और टॉप ऑर्डर को जल्द ही निपटा दिया।
अनुभवी खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई और ललित यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। सुयश 66 और ललित 54 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और गोवा मात्र 211 रनों पर सिमट गई।
11 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
पंजाब की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे शुभमन गिल मात्र 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं, गोवा की टीम ने कम स्कोर में आउट होने के बाद भी अच्छा फाइटबैक दिखाया।
उन्होंने पंजाब को शुरुआती झटके दिए। खबर लिखे जाने तक पंजाब की टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए थे। नमन धीर 4 और हरनूर सिंह नाबाद 29 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके पहले मुकाबले में भी गिल के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन किसी कारणवश वे मुकाबला नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस मैच में वे सस्ते में आउट हो गए। उन्हें इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 7 जनवरी से टीम का कैंप लगेगा।

