अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 वह सीजन रहा है, जिसमें शतक लगाना आम और रिकॉर्ड टूटना आम बात बन गई है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसे सीजन के रूप में सामने आई, जहां रन बनना सामान्य बात बन गई और रिकॉर्ड टूटना रोज का खेल। शतकों की संख्या, बल्लेबाजों की रफ्तार, उम्र से जुड़े कारनामे और एक ही मैच में बने ऐतिहासिक आंकड़ों ने इस टूर्नामेंट को सिर्फ एक घरेलू प्रतियोगिता नहीं, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट के लिए मील का पत्थर बना दिया। छह राउंड पूरे होते ही यह साफ हो गया कि यह सीजन पुराने सभी मानकों को पीछे छोड़ने वाला है।
इस सीजन में जहां 14 साल के बल्लेबाज से लेकर 35 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी तक शतक लगाते दिखे, वहीं सबसे तेज, सबसे युवा, सबसे देर से और सबसे ज्यादा शतक जैसे रिकॉर्ड एक के बाद एक बने। किसी दिन 22 शतक लगे तो किसी मैच में पांच बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ दी। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का हर आंकड़ा यह बताता है कि यह टूर्नामेंट भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट की परिभाषा को पूरी तरह बदल चुका है।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 में अब तक बने बड़े रिकॉर्ड्स (छठे राउंड तक)
1. विजय हजारे ट्रॉफी ही नहीं लिस्ट A क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले छह राउंड में खेले गए 112 मैचों में कुल 108 व्यक्तिगत शतक लगाए जा चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी एक टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा शतक बने हैं।
इससे पहले केवल 2022-23 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 103 शतक बने थे। मौजूदा सीजन में अभी 16 ग्रुप मैच और सात नॉकआउट मुकाबले बाकी हैं, जिससे यह आंकड़ा और ऊपर जाने की पूरी संभावना है।
2. पिछले 20 साल में प्रति मैच शतक का सबसे ऊंचा अनुपात
अगर शतकों को प्रति मैच के हिसाब से देखा जाए, तो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 ने इतिहास रच दिया है। इस सीजन में प्रति मैच औसतन 0.96 शतक बने हैं।
यह पिछले 20 सालों में 30 या उससे ज्यादा मैचों वाले किसी भी लिस्ट ए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान कप 2020-21 के नाम था, जहां 33 मैचों में 29 शतक बने थे और औसत 0.88 रहा था।
3. विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा शतक
24 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज रिकॉर्डतोड़ अंदाज में हुआ। इस दिन कुल 22 शतक बने, जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को 19-19 शतकों का था। मौजूदा सीजन में यह आंकड़ा 31 दिसंबर को 21 शतक और 3 जनवरी 2026 को 19 शतकों तक भी पहुंचा।
4. 35 टीमों के 83 अलग-अलग बल्लेबाजों ने लगाया शतक
अब तक बने 108 शतकों में 83 अलग-अलग बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने 35 टीमों के लिए शतक लगाए हैं। कर्नाटक और विदर्भ की टीमों ने सबसे ज्यादा सात-सात शतक लगाए हैं। कर्नाटक के Devdutt Padikkal और विदर्भ के Aman Mokhade ने चार-चार शतक जमाए हैं। हिमाचल प्रदेश के Pukhraj Mann ने तीन शतक लगाए हैं, जबकि 19 अन्य बल्लेबाजों ने दो-दो शतक पूरे किए हैं।
5. तीन टीमों की ओर से अब तक कोई नहीं लगा सका है शतक
तमिलनाडु, पुडुचेरी और सिक्किम ऐसी तीन टीमें हैं, जिनका अब तक कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है। सिक्किम के Kranthi Kumar 95 रन पर नाबाद रहे और एक गेंद बाकी रहते नॉन स्ट्राइकर एंड पर फंस गए। इसके अलावा, तमिलनाडु के लिए छह मैचों के बाद सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 73 रहा है, जबकि पुडुचेरी के लिए यह आंकड़ा 68 है।
6. सबसे युवा शतकवीर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का सबसे चर्चित रिकॉर्ड Vaibhav Sooryavanshi के नाम रहा। टूर्नामेंट के पहले दिन उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रन बनाए। उस समय उनकी उम्र 14 साल 272 दिन थी। इसके साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जहीर एलाही के नाम था, जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
7. भारतीय क्रिकेट में दूसरा सबसे युवा शतकवीर
एक हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ के Vikalp Tiwari ने सिक्किम के खिलाफ 16 साल 98 दिन की उम्र में शतक लगाया। इसके साथ ही वह दूसरे सबसे युवा भारतीय और दुनिया के छठे सबसे युवा बल्लेबाज बने। इससे और वैभव सूर्यवंशी के शतक से पहले लिस्ट A क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर अम्बाती रायडू थे, जिन्होंने 2002 में 16 साल 107 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
8. लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन से पहले यूसुफ पठान लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने 40 गेंदों में शतक लगाया था। फिर 2024-25 में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ा, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन यह रिकॉर्ड तीन बार टूट गया।
बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक लगाया। इसके बाद उनके साथी Sakibul Gani ने 32 गेंदों में शतक जड़कर लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाया। इसके कुछ ही देर बाद झारखण्ड के लिए Ishan Kishan ने 33 गेंदों में शतक लगाया, जो भारतीय लिस्ट A क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा।
9. लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रनों की पारी
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की पारी के बीच 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। इसी के साथ वह लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में एबी डीविलियर्स (64 गेंदों पर) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
इसके एक हफ्ते बाद Sarfaraz Khan ने गोवा के खिलाफ 72 गेंदों में 150 रन बनाए और लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस सीजन से पहले दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे। उन्होंने 2011 में हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों में 150 रन बनाए थे।
10. पहली बार किसी एक लिस्ट A मैच में पांच शतक
राजकोट में बड़ौदा और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार किसी लिस्ट ए मैच में पांच बल्लेबाजों ने शतक लगाए। बड़ौदा की ओर से Nitya Pandya, Amit Pasi और Krunal Pandya ने शतक जमाए। जवाब में हैदराबाद के Abhirath Reddy और Pragnay Reddy ने भी शतक लगाए।
11. लिस्ट A क्रिकेट में दूसरी बार डबल सेंचुरी के बाद भी हार
ओडिशा के Swastik Samal ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन बनाए। इसके बावजूद उनकी टीम मैच हार गई। इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार हुआ था, जब बेन डंक ने 2014 में 229 रन बनाए थे।
12. लिस्ट A क्रिकेट में पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक
हैदराबाद के Aman Rao ने बंगाल के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपने 200 रन पूरे किए। इससे पहले ऐसा सिर्फ Phillip Hughes ने किया था, जब वह 2014 में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ 196 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने उस मैच में पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाया था और 202* पर नाबाद रहे थे।
13. लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतक
मंगलवार को मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 129 पारियों में अपना 20वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट ए में सबसे तेज 20 शतक बनाने के मामले में खुर्रम मंजूर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इनके बाद इस सूची में बाबर आजम (131 पारियां), विराट कोहली (143 पारियां) और सलमान बट (149 पारियां) का नाम आता है।
14. ध्रुव शोरे ने लिस्ट A क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
15. 44 खिलाड़ियों ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया अपना पहला शतक
16. पहले लिस्ट A शतक को ही दोहरा शतक में बदला
17. रोहित शर्मा लिस्ट A क्रिकेट में 150 रनों की पारी खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने 24 दिसम्बर 2025 को सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाकर लिस्ट A क्रिकेट में 150 रनों की पारी खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बने। इस पारी के दौरान उनकी उम्र 38 साल 238 दिन थी।
इतना ही नहीं, वह लिस्ट A क्रिकेट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया में तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा से ऊपर सर विवियन रिचर्ड्स (41 साल 107 दिन बनाम ऑक्सफोर्डशायर, 1993) और क्रिस गेल (39 साल 159 दिन बनाम इंग्लैंड, 2019) का नाम है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

