टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 3 हफ्तों से भी कम का समय रह गया है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारी में लगी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए आखिरी समय में सीरीज खेलने का निर्णय किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 की सीरीज खेलेगी। इसके लिए उन्होंने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस दल में कई नए चेहरों को भी मौका मिला है। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
मिचेल मार्श संभालेंगे कमान

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वही टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में वह मल्टीनेशन टूर्नामेंट की रिहर्सल करना चाहेंगे। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन मिचेल मार्श की कप्तानी में अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में अब तक ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक सीरीज में हार मिली है।
माहली बियर्डमैन को मिला मेडन टी20 कॉलअप
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए माहली बियर्डमैन को मेडन कॉलअप मिला है। वह लगातार बिग बैश लीग और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें इस सीरीज में मौका दिया गया है, ताकि वह अपने टैलेंट को दिखा सकें।
माहली साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट सर्किट में उन्हें भविष्य का शानदार गेंदबाज माना जाता है।
जैक एडवर्ड्स को मिला पहली बार टीम में मौका
न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को भी पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है। एडवर्ड्स ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था।
उन्होंने इस सीजन गेंदबाजी से 10 मैचों में 18.33 की एवरेज से 15 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी में 7 पारियों में 38.33 की औसत और 192 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं।
कब हैं टी20 सीरीज?
29 जनवरी- पहला टी20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
31 जनवरी- दूसरा टी20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 फरवरी- तीसरा टी20 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, माहली बियर्डमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

