Saina Nehwal Retirement: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से बीते दिन सोमवार को संन्यास का एलान कर दिया है। क्यूंकि वह काफी समय से अपने घुटनों की गंभीर समस्या और आर्थराइटिस से जूझ रही थी। वहीं इस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा है कि अब उनका शरीर एलीट स्तर की ट्रेनिंग और खेल का दबाव नहीं झेल पा रहा था।
साइना नेहवाल ने किया संन्यास का एलान :-

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने बीते दिन सोमवार को प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास का एलान कर दिया है। क्यूंकि वह काफी लंबे समय से अपने घुटने की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। इसके बाद उन्होंने कहा है कि अब उनका शरीर एलीट स्तर के खेल की शारीरिक मांगों को सहन करने की स्थिति में नहीं है।
साल 2023 में खेला था आखिरी मैच :-
इसके अलावा लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में सिंगापुर ओपन में खेला था। लेकिन उस समय उन्होंने औपचारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की थी। इसके चलते हुए उन्होंने अभी हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपने फैसले पर खुलकर बात की थी।

इसके बाद उन्होंने कहा है कि, “मैंने दो साल पहले ही खेलना बंद कर दिया था। तब मुझे लगा था कि मैंने अपने दम पर इस खेल में कदम रखा और अपने ही फैसले से बाहर आई हूँ। इसलिए मैंने अलग से संन्यास की घोषणा करने की जरूरत नहीं समझी है।”
साइना शारीरिक दिक्कत के कारण हुईं है काफी परेशान :-
इस बीच पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने बताया है कि उनके घुटने की कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुकी है और उन्हें आर्थराइटिस हो गया है। इसकी वजह से उनका लंबे समय तक और तेज ट्रेनिंग करना संभव नहीं रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि, “डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि कार्टिलेज पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मैंने अपने माता-पिता और कोच को बता दिया था कि अब शायद मैं इस खेल को आगे नहीं बढ़ा पाऊंगी।

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को धीरे-धीरे खुद ही समझ आ जाएगा कि वह अब खेल नहीं रही हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “अगर आप खेलने लायक नहीं हैं, तो वहीं रुक जाना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है।” इसके आगे उन्होंने बताया कि जहां पहले वह दिन में 8-9 घंटे ट्रेनिंग कर पाती थीं तो वहीं अब एक-दो घंटे में ही उनके घुटने सूज जाते थे।” इसके आगे उन्होंने कहा कि, “अब मेरा घुटना पहले जैसा साथ नहीं दे पा रहा था। इसलिए मैंने तय किया कि अब बस, और नहीं।”
साइना ने साल 2024 में किया था चोट का खुलासा :-
इसके अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का करियर रियो ओलंपिक 2016 के दौरान लगी घुटने की गंभीर चोट से काफी प्रभावित हुआ था। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए साल 2017 में विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण पदक जीता था।

इसके बाद भी उनको घुटने की समस्या बार-बार परेशान करती रही है। इसके बाद उन्होंने साल 2024 में खुलासा किया था कि उन्हें घुटनों में आर्थराइटिस है और कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुकी है। इसके चलते हुए अब उनका शीर्ष स्तर पर खेलना लगभग असंभव हो गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

