Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर ने नया कीर्तिमान बना दिया है। क्यूंकि वह अब इस टूर्नामेंट में साल 2000 के बाद लगातार 15 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस खास क्लब में उनसे पहले रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और आंद्रे आगासी शामिल हैं। जबकि इस टूर्नामेंट में विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका भी दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं।
सबालेंका ने पहले दौर में झुओशुआन बाई को हराया :-
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में विमेंस सिंगल्स में बेलारूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने चीन की क्वालिफायर झुओशुआन बाई को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है। वहीं इस समय बाई की वर्ल्ड रैंकिंग 702 है। इस मैच के पहले सेट में सबालेंका ने शुरुआती 15 मिनट में 5 गेम जीत लिए थे।

लेकिन अंत में उनको आखिरी गेम जीतने में 20 मिनट लगे थे। इसके अलावा उन्होंने सात सेट पॉइंट गंवाने के बाद पहला सेट 6-3 से जीता था। इसके बाद दूसरे सेट में बाई ने सबालेंका की सर्विस ब्रेक कर शुरुआत जरूर की थी, लेकिन सबालेंका ने जल्दी ही मैच पर अपना नियंत्रण वापस लेते हुए सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया।
पहले दौर में सिनर को मिला वॉकओवर :-
इसके अलावा इटली के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी और दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए मुकाबले में फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन के खिलाफ वॉकओवर जीत मिली है। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने पहला सेट 6-2 और दूसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया है।

इसके अलावा इस मैच में दूसरे सेट के बाद बीमारी के कारण गैस्टन मैच से हट गए थे। वहीं इस मैच में उन्होंने गैस्टन की सर्विस चार बार ब्रेक की थी। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने पहली सर्व पर 86% अंक जीते थे, जबकि दूसरी सर्व पर उनको 50% अंक मिले थे। वहीं इस मैच में शुरुआती गेम में 0-40 से पिछड़ने के बावजूद सिनर ने सभी ब्रेक पॉइंट बचाए और इसके बाद एक भी ब्रेक पॉइंट का सामना नहीं किया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

