Sam Harper ने BBL 2025-26 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
बिग बैश लीग 2025-26 का सीजन युवा बल्लेबाज सैम हार्पर के लिए यादगार साबित हुआ। मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर बल्लेबाज Sam Harper को इस सीजन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। यह अवॉर्ड उन्हें इस साल के टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मिला।
बता दें कि, सैम हार्पर ने इस सीजन टॉप ऑर्डर में खेलते हुए टीम को कई बार मजबूत शुरुआत दिलाई। 29 वर्षीय हार्पर के लिए यह बिग बैश लीग का नौवां सीजन था और इसी सीजन में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
आंकड़ों में दिखी सैम हार्पर की निरंतरता
सैम हार्पर ने इस लीग में 11 मुकाबलों में 381 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 54.42 का रहा, जो T20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खास माना जाता है। उनका स्ट्राइक रेट 155.51 रहा, जिससे साफ होता है कि उन्होंने तेजी के साथ जिम्मेदारी भी निभाई।
इस सीजन उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपना पहला BBL शतक भी लगाया। इसके अलावा, उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले। यह प्रदर्शन उनके पिछले सभी सीजन से काफी बेहतर रहा। हालाँकि, उनकी टीम नॉकआउट मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन होबार्ट हरिकेन्स से DLS मेथड के जरिए 3 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पुराने सीजन से बिल्कुल अलग तस्वीर
BBL के पिछले आठ सीजन में सैम हार्पर कभी भी एक सीजन में 25.36 से ज्यादा का औसत नहीं बना पाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी पहले कभी 144.55 से ऊपर नहीं गया था। इससे पहले वह सिर्फ एक बार किसी सीजन में तीन अर्धशतक लगा पाए थे, जो 2022-23 में आया था।
इस बार उन्होंने खुद अपने खेल में बदलाव किया। हार्पर ने बताया कि क्रीज पर ज्यादा स्थिर रहना और पूरे मैदान में शॉट खेलने पर ध्यान देना उनके लिए फायदेमंद रहा।
वोटिंग सिस्टम में भी रहे सबसे आगे
BBL में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का फैसला हर मैच के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा दिए गए 3-2-1 वोट के आधार पर होता है। सैम हार्पर को कुल 16 वोट मिले। वह सिर्फ एक वोट से डेविड वॉर्नर और लियम स्कॉट से आगे रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
कप्तान स्टोइनिस की भी रही अहम भूमिका
हार्पर ने पहले ही सीजन में माना था कि मेलबर्न स्टार्स के कप्तान Marcus Stoinis से मिली सलाह ने उनके खेल में बड़ा फर्क डाला। उन्होंने अनावश्यक प्रयोग से बचते हुए अपने नैचुरल गेम पर भरोसा किया।
BBL 2025-26 में सैम हार्पर का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम रहा, बल्कि आने वाले सीजन में उन्हें लीग के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में भी शामिल कर गया।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

