SA vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। जैसे ही अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को इस मुकाबले हराया तो उन्होंने इतिहास रचते हुए पहली बार टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी की पूरी अफगानिस्तान की टीम केवल 56 रनों पर ही आल आउट हो गई। वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारकर अफ्रीका की टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला था। जिसे अफ्रीका के गेंदबाजों से सही भी साबित करके दिखाया।
T20 WORLD CUP 2024 तभी तो इस मुकाबले में अफ्रीका के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी अफगानिस्तान की टीम को केवल 56 रनों पर ही समेट दिया। इसके जवाब में जब अफ्रीका की टीम इस छोटे से लक्ष्य को बनाने के लिए आई तो अपना 1 विकेट खोकर ही इस मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल कर ली।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफ्रीका के लिए बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 29 रन बनाए जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने भी 23 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी को एक मात्र विकेट मिला। उनको यह विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में मिला। जब इस लक्ष्य को अफ्रीका की टीम हासिल करने आई तो उनको 5 रन के टीम स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 5 रन के निजी स्कोर पर ही आउट कर दिया। इसके बाद मुकाबले में रीजा हेंड्रिक्स की नाबाद 29 रन की पारी और कप्तान एडेन मार्कराम की 23 रन की नाबाद पारी ने दक्षिण अफ्रीका को एक तरफा जीत दिला दी और इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब दक्षिण अफ्रीका की टीम 29 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी।
T20 WORLD CUP 2024 ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी :-
T20 WORLD CUP 2024 के इस मुकाबले में टॉस को जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन इस मुकाबले में उनकी शुरुआत काफी खराब रही। क्यूंकि इस मुकाबले में उनके विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ आज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनको इस मुकाबले में अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
T20 WORLD CUP 2024 फिर उसके बाद इस मुकाबले में गुलबदीन नायब भी केवल 9 रन बनाकर ही मार्को जानसेन का शिकार ही बने। इसके बाद इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने इब्राहिम जादरान को आउट कर दिया। इब्राहिम जादरान ने इस मुकाबले में केवल 2 ही रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर में ही रबाडा ने मोहम्मद नबी को खाता भी नहीं खोलने दिया और आउट कर दिया।

T20 WORLD CUP 2024 इसके बाद इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज नांगेयालिया खारोटे भी केवल 2 रन बनाकर ही आउट होकर पवेलियन को वापस चले गए। नांगेयालिया खारोटे को भी मार्को जानसेन ने ही आउट किया। इसके बाद फिर जब अफगानिस्तान की टीम का टोटल स्कोर 28 रन था तो तब उन्होंने अपना छठा विकेट भी खो दिया। इस मुकबले में अजमतुल्लाह उमरजई भी केवल 10 रन बनाकर ही आउट हो गए।
T20 WORLD CUP 2024 अजमतुल्लाह उमरजई को इस मुकाबले में एनरिक नॉर्टजे ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद फिर थोड़ी देर में ही अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को केवल 56 रनों पर ही समेट दिया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा तीन – तीन विकेट तबरेज शम्सी और मार्को जानसेन ने ही लिए। इसके अलावा इस मुकाबले में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को भी दो – दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें: क्या आप को पता है कबड्डी के ये नियम, कुछ खास और मुख्य बातें जिसे जानना आवश्यक है
1 Comment
Pingback: IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: भारत और इंग्लैंड मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? जानें पिच और वेदर रिपोर