Bajrang Punia: भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया एक बार फिर से सुर्खियों में छायें हुए हैं। दरअसल, अभी हाल ही में नाडा ने उन्हें बैन कर दिया था। इस पर भारतीय दिग्गज बजरंग पुनिया का मानना है कि नाडा अपने अहंकार में डूबा हुआ है और वह मेरा करियर खत्म करना चाहता है। इस लेख में हम आपको बताएँगे बजरंग पुनिया और नाडा के बीच चल रहे विवाद के बारे में तो आइये जानते हैं विस्तार से
Bajrang Punia: बजरंग पुनिया ने लगाए नाडा पर आरोप

बजरंग पुनिया नाडा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि खामियों को उजागर करने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) उनके करियर को ख़त्म करना चाहते हैं। नाडा ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पुनिया को निलंबित कर दिया था।
चूँकि उन्होंने 10 मार्च 2024 को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए नमूने नही दिए थे। हालाँकि, डोपिंग रोधी अनुशानात्मक पैनल (ADDP) से बजरंग पुनिया को राहत मिल गयी थी लेकिन नाडा ने 24 जून 2024 को बजरंग पुनिया को दूसरी बार निलंबित कर दिया है। जिसका पुनिया बहुत ही बड़ा झटका लगा है। उन्हें लगता है कि नाडा के इस फैसले से मेरी करियर समाप्त हो जाएगा है।
Bajrang Punia: ADDP ने हटा दिया था निलंबन
एडीडीपी ने पहल निलंबन इस आधार पर हटा दिया था कि नाडा ने पहलवान को औपचारिकता नोटिस देकर अधिकारिक तौर पर उस पर डोपिंग का आरोप नही लगाया था। इसके बाद नाडा ने उन्हें नोटिस जारी किया और उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया। बजरंग ने एक्स पर लिखा है कि” नाडा मुझे कैसे निशाना बना रहा है वें नही चाहते कि मै किसी भी कीमत पर कुश्ती जारी रखूं।
Bajrang Punia: नाडा से माँगा था जबाब

विश्वचैंपियनशिप में कई बार पदक जीतने वाले इस 30 साल के खिलाड़ी ने दावा किया है कि उन्होंने ने कभी भी नमूना देने से इंकार नही किया है। बल्कि इस बात पर जबाब माँगा था, कि नाडा ने दिसंबर 2023 में नमूना संग्रह के लिए एक एक्सपायर हो चुकी किट क्यों भेजी थी।
बजरंग ने कहा है कि उनके पास कोई जबाब नही है और वें अपनी गलतियों की जिम्मेवारी नही लेना चाहते। वें सिर्फ अपने छुटकारे के लिए एथलीट को परेशान करना चाहते हैं।
Bajrang Punia: हार नही मानेंगे बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया ने कहा है कि इस मामले में वह कभी भी हार नही मानेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि नाडा अपने अहंकार के लिए पहलवानों के धैर्य और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होने के लिए मजबूर करेगा तो मै अपने हक़ के लिए अंतिम तक लडूंगा।
मेरे वकील समय समय पर अपना जबाब दाखिल करेंगे बजरंग के आरोपों को स्वीकार करने या सुनवाई करने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-WWE Wrestling Copa America: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के वों सितारें, जिन्होंने रुतबें के साथ साथ…..