Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम आज जिस मुकाम पर है उसका काफी हद तक श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जाता है। गांगुली का आज 52 वां जन्मदिन है। सौरव गांगुली का नाम भारत के उन चुनिंदा कप्तानों में लिया जाता है जिन्होंने भारतीय टीम की तकदीर को ही बदल कर रख दिया था।
Sourav Ganguly Birthday सौरव गांगुली ही वो कप्तान थे जिन्होंने भारतीय टीम को जीतना सिखाया था। उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में अपनी धाक जमाई थी। इस भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में कई उतार चढाव भी देखे थे। लेकिन फिर भी सौरव गांगुली ने कभी भी हार नहीं मानी और जमकर रन बनाए थे।

Sourav Ganguly Birthday पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर परवान चढ़ा साल 1996 और इसके बाद 4 साल में जो भी हुआ उसने गांगुली के क्रिकेट करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। क्यूंकि सौरव गांगुली ने 26 मई 1996 से लेकर एक जनवरी 2000 तक इन चार सालों में जमकर रन बनाए थे। वहीं वनडे मुकाबलों में तो सौरव गांगुली का बल्ला जमकर आग उगल रहा था।

Sourav Ganguly Birthday तभी तो इन चार सालों में सौरव गांगुली वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। उनसे पहले अगर वनडे मुकाबलों में रन बनाने के मामले में कोई था तो वो थे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर। तभी तो इसके चलते हुए ही उनको टीम इंडिया का अगला कप्तान भी बनाया गया था।
Sourav Ganguly Birthday गांगुली ने जमकर बनाए रन :-
Sourav Ganguly Birthday अगर अगस्त 1997 से जुलाई 2001 तक सौरव गांगुली के आंकड़ों की बात करें तो इसी बीच गांगुली ने 6033 रन बनाए। एक अगस्त से लेकर एक जुलाई 1998 के बीच सौरव गांगुली ने कुल 41 मैच खेले और 1595 रन बनाए। इसी बीच गांगुली के बल्ले से चार शतक और आठ अर्धशतक निकले थे।

Sourav Ganguly Birthday इसके अलावा एक अगस्त 1998 से 31 जुलाई 1999 के बीच गांगुली के बल्ले से 51 मुकाबलों में खेलते हुए 2580 रन निकले थे। इस साल गांगुली ने छह शतक और 17 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा एक अगस्त 1999 से लेकर 31 जुलाई 2000 के बीच सौरव गांगुली के बल्ले से 1858 रन निकले थे। इस दौरान खेले गए 38 मैचों में से सौरव गांगुली ने सात शतक और आठ अर्धशतक लगाए।
Sourav Ganguly Birthday भारत को वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए गांगुली :-
Sourav Ganguly Birthday सौरव गांगुली के इस प्रदर्शन को देखते हुए ही उनको टीम इंडिया का अगला कप्तान भी बनाया गया था। उनके कप्तान बनने के बाद ही भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल गई थी। क्यूंकि इस मौजूदा समय में भारतीय टीम जहां भी है उसका श्रेय सौरव गांगुली को ही जाता है।

Sourav Ganguly Birthday लेकिन फिर भी सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर में एक टीस बाकि रह गई थी। वह थी भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता पाए थे। क्यूंकि अपनी कप्तानी में ही सौरव गांगुली भारतीय टीम को साल 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में लेकर गए थे। लेकिन उस समय फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।
ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज ने खिताब के लिए बढ़ाए कदम, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जानिए वीमेंस कैटेगरी में क्या हुआ?