Cena Retirement: WWE के साथ 23 साल के शानदार करियर के बाद, प्रतिष्ठित जॉन सीना ने अधिकारिक तौर पर इन-रिंग रेसलिंग से सन्यास लेने का घोषणा कर दिया है. 16 बार के विश्व चैंपियन और भविष्य के हाल ऑफ फेमर ने हाल ही कनाडा में मनी द बैंक पे-पर-व्यू में अपनी उपस्थिति के दौरान यह आश्चर्यजनक घोषणा की, जिसमे उन्होंने खुलासा किया कि 2025 कंपनी के साथ उनका अंतिम वर्ष होगा.
Cena Retirement: 13 बार जीत चुके हैं WWE चैंपियनशिप

सीना का रिटायर्टमेंट एक शानदार करियर के बाद होने जा रहा है जिसमे उन्होंने 13 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है और तीन मौकों पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन शिप भी जीत चुकें हैं जिसकी वजह से वों WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा शीर्ष खिताब जीतने के मामले में रिक फ्लेयर के बराबर आ गये हैं उन्होंने कंपनी के प्रमुख शो, रेसलमेनिया के पांच इवेंट में मुख्य भूमिका निभाई है और पिछले दो दशको से WWE में एक केन्द्रीय ब्यक्ति रहे हैं.
Cena Retirement: हॉलीवुड में जारी रखेंगे काम

सीना जिन्होंने साल 2018 में कोई सिंगल्स मैच नही जीता है पिछले दो सालो से लगातार रिटायर्मेंट की बात कर रहे थे. लेकिन आज उन्होंने ये फैसला ले लिया माई टाइम नाउ टैगलाइन को मशहूर करने के बाद सीना मोंट्रियल के स्कोटियाबैंक एरिना में द लास्ट टाइम इज नाउ पहनकर आए और फिर आर-बम गिराया. रिटायर्मेंट के बाद सीना के फुल टाइम मूवी स्टार बनने की बातें सामने आ रही हैं उन्होंने हाल ही में, द पीसमेकर, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस एफ9 सुसाइड स्कवाड बम्बलवी, द हिडन स्ट्राइक जैसी फिल्मे दी हैं
Cena Retirement: रेसमेनिया 41 में खेलेंगे अपना आखिरी मैच

47 वर्षीय सीना ने कहा कि आखिरी मैच लॉस वेगास में रेसमेनिया 41 में होगा जो WWE के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली कार्यकालों में से एक का अंत करेगा. अपने अंतिम मुकाबले में प्रदर्शन करने के पहले सीना कुछ और विशेष प्रस्तुतियाँ देंगे जिसमे 2025 में रॉ का पहला एपिसोड शामिल है, जो NETFLIX पर WWE की शुरुआत होगी साथ ही फरवरी में रॉयल रम्बल और मार्च में एलिमिनेशन चैंबर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:–WWE Wrestling Copa America: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के वों सितारें, जिन्होंने रुतबें के साथ साथ…..
1 Comment
Pingback: Money In The Bank: WWE के सुपरस्टार डू मैकइंटायर ने मनी इन द