Chirag Shetty: भारत की क्रिकेट टीम ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके चलते हुए भारतीय टीम पर खूब पैसों की बारिश हुई है। इस चैंपियन भारतीय टीम को ICC की ओर से 36 करोड़ रुपये के करीब पुरस्कार राशि मिली। जबकि BCCI ने विश्व विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।

Chirag Shetty इस सम्मान से सभी विश्व चैंपियन खिलाड़ी तो खुश हो गए है पर दूसरी तरफ इससे अन्य खेलों के खिलाड़ी काफी नाराज हो गए है। इसी को लेकर अब एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाडी ने अपनी आवाज उठाई है। जिसको अब सोशल मीडिया पर खूब समर्थन भी मिल रहा है।
Chirag Shetty बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने उठाई आवाज :-
Chirag Shetty भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाडी चिराग शेट्टी ने इस आवाज को जनता के सामने उठाया है। उनके साथ होने वाले भेदभाव को लेकर चिराग शेट्टी ने अपनी राय रखी है और इसी के साथ उन्होंने अपनी राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जैसे भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है ठीक उसी तरह ही मैंने भी बैडमिंटन में थॉमस कप जीता है।

Chirag Shetty मेरा ये थॉमस कप भी किसी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। लेकिन जिस तरह से टी 20 विश्व कप जीतने पर पूरी टीम को जो सम्मान मिल रहा है। उस तरह का सम्मान अन्य खेलों के खिलाड़ियों को क्यों नहीं मिलता है। इस तरह तो लगता है कि सभी राज्य सरकारें अन्य खेल वालों से काफी भेदभाव रखते है।
Chirag Shetty चिराग शेट्टी ने साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना :-
Chirag Shetty भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने कहा कि, ” मैं क्रिकेट के खिलाफ नहीं हूं। क्यूंकि मैंने भी टीम इंडिया का मैच देखा था और उनकी जीत का जश्न भी मनाया था। लेकिन इसी तरह से हमने भी थॉमस कप जीता था। क्यूंकि साल 2022 से पहले कभी भी भारत थॉमस कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा था।

Chirag Shetty इस बार हमने इस थॉमस कप को जीत था। लेकिन तब भी हमारी इस जीत को नजरअंदाज कर दिया गया था। क्यूंकि राज्य सरकार ने हमें पुरस्कार देना तो दूर है हमको पूछा तक नहीं था। लेकिन इस बार महाराष्ट्र सरकार ने क्रिकेट के खिलाड़ियों को अपने घर पर बुलाकर उनको सम्मानित किया और उनको पुरस्कार के तौर पर 11 करोड़ रुपये भी दिए। इस राज्य सरकार को हमारे खिताब का भी सम्मना करना चाहिए था।
Chirag Shetty क्या है थॉमस कप :-
Chirag Shetty थॉमस कप बैडमिंटन की प्रतियोगिता में टीम इवेंट गेम है। इस टूर्नामेंट को बैडमिंटन का वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने साल 2022 में इस थॉमस कप को जीत कर अपने नाम किया था। इस थॉमस कप में चिराग शेट्टी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीँ बैडमिंटन दिग्गज चिराग शेट्टी एशियन चैंपियन, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम के मेडलिस्ट रह चुके हैं। इस समय चिराग शेट्टी ओलंपिक की तैयारी में जुटे हुए है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को विदेश से आया न्योता, जश्न मनाने का भेजा है निमंत्रण