Rafael Nadal: पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को काफी तगड़ा झटका लगा है। क्यूंकि स्वीडिश ओपन के फाइनल में राफेल नडाल को नूनो बोर्गेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस बार स्वीडिश ओपन के फाइनल में पुर्तगाल के सातवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नूनो बोर्गेस ने स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हरा दिया है।
Rafael Nadal जीत के बाद बोले नूनो बोर्गेस :-
Rafael Nadal राफेल नडाल पिछले कुछ वर्षों से चोटों से जूझ रहे हैं। साल 2022 के फ्रेंच ओपन के बाद नडाल पहली बार एटीपी टूर पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे। इस बार इस फाइनल मुकाबले में उनका सामना पुर्तगाल के खिलाड़ी नूनो बोर्गेस से होना था।

Rafael Nadal इस फाइनल मुकाबले में बोर्गेस ने उन पर एकतरफा जीत हासिल की है। इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद बोर्गेस ने कहा कि, ” यह जीत मेरे लिए काफी शनदार है, क्यूंकि टेनिस में कभी – कभी ऐसा भी होता है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं करते है।

Rafael Nadal आगे उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यहां पर सभी केवल यही चाहते थे कि आज राफेल नडाल जीते, क्यूंकि मेरे अंदर का एक हिस्सा भी यही चाहता था कि आज नडाल जीते जबकि मेरे अंदर का दूसरा हिस्सा आज इस मुकाबले में मुझे कुछ बड़ा करने के लिए भी प्रेरित कर रहा था।”
Rafael Nadal नडाल ने 19 की उम्र में जीता था खिताब :-
Rafael Nadal स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल ने स्वीडन में साल 2005 में केवल 19 साल की उम्र में खिताब जीता था। इसके बाद से वह पहली बार ही यहां पर खेल रहे थे। क्यूंकि इस समय राफेल नडाल पेरिस में रोलां गैरो पर ओलंपिक में खेलने की तैयारी में लगे हुए हैं।

Rafael Nadal इससे पहले नडाल ने स्वीडिश ओपन में अपने पहले दौर के मुकाबले में स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बेटे लियो बोर्ग को हराया था। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल इस समय 38 वर्ष के हो गए है। क्यूंकि अभी हल ही में संपन्न हुए विम्बलडन में भी राफेल नडाल ने भाग नहीं लिया था। क्यूंकि नडाल पिछले डेढ़ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में ली 2-0 की बढ़त