IND vs SL: अपने आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। यहां पर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस बार टी 20 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होने वाला है।

IND vs SL श्रीलंका के साथ इस टूर पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर इसके बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम। इस बार टी 20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि वनडे के मुकाबलों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

IND vs SL इसके अलावा इन दोनों ही सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इन दोनों ही देशों के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 27 जुलाई से खेले जाएंगे। वहीं भारतीय टीम कोलंबो के रस्ते से होते हुए ही पल्लेकेले पहुंची हैं। तभी तो बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय टीम के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दे दी है।

IND vs SL इस वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ी नजर आ रहे है। वहीं एयरपोर्ट पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। इसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का होटल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया।
IND vs SL भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :-
IND vs SL भारत की टी20 टीम :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
IND vs SL वनडे टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत :-
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से पहले सुमित नागल की शानदार शुरुआत, क्लेन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया पेरिस ओलम्पिक में खेलेंगे या नहीं - Sports Digest