भारत की स्टार शटलर जोड़ी इस वक्त अपने करियर रैंकिंग के चरम पर है। जी, हां हम चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की बात कर रहे हैं। इन दोनों ने कोरिया ओपन जीतने के बाद बीते मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम रैंकिंग में करियर में दूसरा स्थान हासिल किया है। सात्विक और चिराग ने इस सूची में आने के लिए लिआंग वेई केंग और वांग चांग जो कि चीन की जोड़ी है, उनका स्थान लिया।
गौरतलब है कि इन दोनों ही भारतीय स्टार शटलर खिलाड़ियों ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में केंग और चांग की जोड़ी को परास्त किया था। इस वक्त कोरिया ओपन सुपर 500, स्विस ओपन सुपर 300 व इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब अपने नाम करने वाली जोड़ी के नाम अब 87, 211 अंक है। सात्विक और चिराग ने बीते रविवार को उनका चौथा फाइनल यानी कोरिया ओपन खेलते हुए फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से मात दी थी। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस बार की जीत के साथ ये इन दोनों ही खिलाड़ीयों की बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में लगातार 10वीं जीत थी।
वहीं, बात करें साइना नेहवाल की तो बता दें कि वो 37वें स्थान पर खिसक गई हैं। इसके अलावा एचएस प्रणय भारत के लिहाज से टॉप रैंक हासिल किए हुए हैं और पुरुष सिंगल रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन सिर्फ खेल नहीं, ये आपके शरीर के लिए सबसे बढ़िया मेडिसन भी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।