India Open 2026 के राउंड ऑफ 32 में जीत के बावजूद Mia Blichfeldt ने वेन्यू की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी जताते हुए इसे खिलाड़ियों के लिए असुरक्षित बताया।
India Open 2026 के पहले राउंड (राउंड ऑफ 32) में जीत दर्ज करने के बाद डेनमार्क की शटलर मिया ब्लीचफेल्ट (Mia Blichfeldt) ने टूर्नामेंट के आयोजन स्थल की परिस्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोर्ट और वॉर्म अप एरिया की हालत पिछले साल से बेहतर नहीं हुई है, जो खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और प्रदर्शन दोनों के लिए चिंता का विषय है।
Mia Blichfeldt ने माना कि मुकाबले में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा, लेकिन इसके बावजूद खेलने की परिस्थितियां इतनी खराब हैं कि खिलाड़ियों को जोखिम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने खासतौर पर गंदगी, ठंड और पक्षियों की मौजूदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की।
India Open 2026 के पहले राउंड में अपने प्रदर्शन पर क्या बोलीं मिया
PTI से बातचीत में मिया ने कहा कि वह अपने पहले राउंड के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान वह पूरी तरह नियंत्रण में थीं और कोच के साथ उनका संवाद भी काफी अच्छा रहा। मिया ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले हफ्ते पिंडली की चोट से वह परेशान थीं, ऐसे में इस जीत ने उन्हें आत्मविश्वास दिया है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने आज वास्तव में काफी अच्छा खेल दिखाया। मैच के दौरान मैं पूरी तरह नियंत्रण में थी और जब पहला सेट करीबी हुआ तब भी मैंने खुद को शांत रखा। चेयर पर बैठे अपने कोच के साथ मेरा कम्युनिकेशन भी बहुत अच्छा रहा। पहले राउंड में जीत हासिल करके मैं खुश हूं, क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में पहला मैच खेलना कभी आसान नहीं होता। पिछले हफ्ते मेरी पिंडली में चोट की थोड़ी समस्या थी, इसलिए आज की जीत से मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं।”
वेन्यू की स्थिति पर मिया ब्लीचफेल्ट ने दिया कड़ा बयान
इंटरव्यू में मिया ब्लीचफेल्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि नए हॉल में परिस्थितियां बेहतर होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके मुताबिक यह किसी भी प्रोफेशनल खिलाड़ी के लिए यह सही तैयारी के लायक जगह नहीं है।
मिया ने कहा, “मैंने सच में उम्मीद की थी कि यह हॉल पिछले वाले से बेहतर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि हालात अब भी काफी गंदे हैं और सभी खिलाड़ियों के लिए अस्वस्थ हैं। यहां हर खिलाड़ी वॉर्म अप के दौरान दो लेयर की पैंट, सर्दियों की जैकेट, ग्लव्स और टोपी पहन रहा है। यह किसी खिलाड़ी के लिए अच्छी वॉर्म अप तैयारी नहीं है, खासकर जब कोर्ट पर तेजी से मूव करना और स्प्लिट्स करना पड़ता है।
मुझे पता है कि खिलाड़ी के लिए परिस्थितियां बेहतर बनाने की कोशिश हर कोई कर रहा है, लेकिन अभी भी इसमें काफी सुधार की जरूरत है। मैं उम्मीद करती हूं कि गर्मियों में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले हालात बेहतर होंगे।”
पक्षियों और गंदगी को बताया खिलाड़ियों के लिए अस्वस्थ माहौल
मिया ने खुलासा किया कि वॉर्म अप कोर्ट पर पक्षी उड़ते नजर आए और कोर्ट पर गंदगी भी थी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया के बहुत कम खिलाड़ी ऐसी स्थिति में खेलने के लिए तैयार होंगे।
डेनमार्क की शटलर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो नहीं। कल जब मैं वॉर्म अप कोर्ट पर गई तो वहां पक्षी उड़ रहे थे और कोर्ट पर गंदगी भी थी। मुझे नहीं लगता कि यह कहना जरूरी है कि यह कितना अस्वस्थ और असामान्य है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया के बहुत से अन्य खिलाड़ी ऐसे हालात में खेलने को तैयार होंगे।”
Mia Blichfeldt ने की BWF से हस्तक्षेप की अपील
डेनमार्क की इस शटलर ने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट आयोजक, एसोसिएशन और खासतौर पर Badminton World Federation (BWF) इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगी कि टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोग, एसोसिएशन और मुझे उम्मीद है कि BWF भी इस पर ध्यान देगा। यह एक प्रोफेशनल खेल है और यहां मौजूद हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतने और अच्छी तैयारी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है। अगर खराब परिस्थितियों की वजह से खिलाड़ी बीमार पड़ते हैं या चोटिल होते हैं, तो यह उनके साथ अन्याय होगा।”
ब्लीचफेल्ट ने जताई आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर चिंता
मिया ब्लीचफेल्ट ने यह भी याद दिलाया कि यही वेन्यू आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गर्मियों में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले हालात में सुधार किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को सुरक्षित और पेशेवर माहौल मिल सके।
इसके अलावा, India Open को लेकर अपने लक्ष्यों पर बात करते हुए मिया ने कहा कि इस टूर्नामेंट को जीतना उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। फिलहाल उनका पूरा ध्यान फ्रांस में अपने नए सेटअप के साथ खुद को बेहतर बनाने पर है। उन्होंने कहा कि वह लगातार खेलते रहना चाहती हैं और सबसे अहम बात यह है कि चोट से दूर रहकर हर मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन करें।
बैडमिंटन से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

