Friday, January 23

Guwahati Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस बार गुवाहाटी मास्टर्स में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने गुवाहाटी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इस टूर्नामेंट में अब तन्वी शर्मा ने अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

गुवाहाटी मास्टर्स के अगले दौर में पहुंचे तन्वी-थारुन :-

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस बार गुवाहाटी मास्टर्स में खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में खेलते हुए भारत की तन्वी शर्मा और थारुन मन्नेपल्ली ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

Tanvi Sharma
Tanvi Sharma

इस टूर्नामेंट में तन्वी के अलावा महिला एकल में तान्या हेमंत, तस्नीम मीर, अश्मिता चालिहा, अनमोल खरब, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरुआ और श्रेया लेले ने भी अपने मैच जीतकर अगले दिएर में प्रवेश किया है। जबकि पुरुष एकल में इस बार मेइराबाद लुवांग मैसनाम, संस्कार सारस्वत, मानव चौधरी, सनीथ दयानंद, समरवीर, आर्यमन टंडन, तुषार सुवीर, प्रणय शेट्टीगर, मिथुन मंजूनाथ और गिनपॉल सोना भी अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

खराब शुरुआत के बाद तन्वी ने की शानदार वापसी :-

इसके अलावा विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की आठवीं वरीय खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अपनी खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 6-21, 21-11, 21-19 से हरा दिया है।

Tanvi Sharma
Tanvi Sharma

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में तान्या ने अदिति भट्ट को 21-16, 21-12 से हराया है। जबकि पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर ने अलीशा नाईक के खिलाफ 21-13, 23-21 से जीत हासिल की है। वहीं स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता को अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ा संघर्ष भी करना पड़ा है। क्यूंकि उन्होंने देविका सिहाग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया है।

Tharun Mannepalli
Tharun Mannepalli

इसके अलावा अनमोल खरब ने सूर्या करिश्मा तामिरी पर 21-18, 21-19 से शानदार जीत दर्ज की है। जबकि चौथी वरीय खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने मेघना रेड्डी मारेड्डी के खिलाफ 21-15, 21-10 से जीत हासिल की है। जबकि इशारानी ने ताइवान की यी एन सीह को 21-15, 21-8 से और श्रेया लेले ने दूसरी वरीय थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 21-19, 21-18 से हराया है।

Anmol Kharab
image source via getty images

इसके अलावा पुरुष एकल में मेइराबा ने आदित्य त्रिपाठी को 22-20, 21-12 से हराया है। जबकि मन्नेपल्ली ने इंडोनेशिया के रिची डूटा रिचर्डो को 21-13, 21-16 से हराया है। वहीं संस्कार सारस्वत ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय के विजेता जेसन गुनावान को 21-18, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया है। जबकि समरवीर ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दर्शन पुजारी को 13-21, 21-13, 12-7 से हरा दिया है। इसके अलावा मंजूनाथ को छठे वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम के खिलाफ वाकओवर मिला है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version