Guwahati Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस बार गुवाहाटी मास्टर्स में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने गुवाहाटी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इस टूर्नामेंट में अब तन्वी शर्मा ने अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
गुवाहाटी मास्टर्स के अगले दौर में पहुंचे तन्वी-थारुन :-
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस बार गुवाहाटी मास्टर्स में खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में खेलते हुए भारत की तन्वी शर्मा और थारुन मन्नेपल्ली ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में तन्वी के अलावा महिला एकल में तान्या हेमंत, तस्नीम मीर, अश्मिता चालिहा, अनमोल खरब, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरुआ और श्रेया लेले ने भी अपने मैच जीतकर अगले दिएर में प्रवेश किया है। जबकि पुरुष एकल में इस बार मेइराबाद लुवांग मैसनाम, संस्कार सारस्वत, मानव चौधरी, सनीथ दयानंद, समरवीर, आर्यमन टंडन, तुषार सुवीर, प्रणय शेट्टीगर, मिथुन मंजूनाथ और गिनपॉल सोना भी अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
खराब शुरुआत के बाद तन्वी ने की शानदार वापसी :-
इसके अलावा विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की आठवीं वरीय खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अपनी खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 6-21, 21-11, 21-19 से हरा दिया है।

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में तान्या ने अदिति भट्ट को 21-16, 21-12 से हराया है। जबकि पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर ने अलीशा नाईक के खिलाफ 21-13, 23-21 से जीत हासिल की है। वहीं स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता को अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ा संघर्ष भी करना पड़ा है। क्यूंकि उन्होंने देविका सिहाग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया है।

इसके अलावा अनमोल खरब ने सूर्या करिश्मा तामिरी पर 21-18, 21-19 से शानदार जीत दर्ज की है। जबकि चौथी वरीय खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने मेघना रेड्डी मारेड्डी के खिलाफ 21-15, 21-10 से जीत हासिल की है। जबकि इशारानी ने ताइवान की यी एन सीह को 21-15, 21-8 से और श्रेया लेले ने दूसरी वरीय थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 21-19, 21-18 से हराया है।

इसके अलावा पुरुष एकल में मेइराबा ने आदित्य त्रिपाठी को 22-20, 21-12 से हराया है। जबकि मन्नेपल्ली ने इंडोनेशिया के रिची डूटा रिचर्डो को 21-13, 21-16 से हराया है। वहीं संस्कार सारस्वत ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय के विजेता जेसन गुनावान को 21-18, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया है। जबकि समरवीर ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दर्शन पुजारी को 13-21, 21-13, 12-7 से हरा दिया है। इसके अलावा मंजूनाथ को छठे वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम के खिलाफ वाकओवर मिला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







