भारत के युवा शटलर खिलाड़ी को लेकर एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, लक्ष्य सेन जापान ओपन 2023 सुपर 750 में इंडोनेशिया के पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में हार गए हैं। हांलाकि ये मुकाबला सर्घषपूर्ण था। 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपना पहले गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा, लेकिन इस दबाव को लगातार कायम रखने नाकामयाब रहे। यही कारण था कि सेन अपने प्रतिद्वंदी क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 के अतंर से मात खा गए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला कुल एक घंटे और छह मिनट तक चला।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा के रहने वाले 21 साल के युवा शटलर खिलाड़ी का जापान में सफर खत्म हो चुका है। गौरतलब है कि लक्ष्य सेन से इसी महीने कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था। जिस खिलाड़ी से लक्ष्य सेन जापान ओपन में हारे हैं, इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी का आपस में रिकॉर्ड बराबरी का था। जी हां इन दोनों का रिकॉर्ड 1-1 का था। हांलाकि ये मैच भी शानदार रहा था, लेकिन सेन इसे अपने नाम नहीं कर पाए।
सेमीफाइनल मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रोमांच से भरा मुकाबला देखने को मिला। बस अंतर इतना था कि क्रिस्टी ने खेल में अपना नियंत्रण बनाए रखा और मैच के शुरुआत में ही 9-6 की बढ़त बना ली। कोशिश लक्ष्य सेन ने भी बहुत की, उन्होंने अपना हर कौशल इस मैच के अंदर दिखाया।
ये भी पढ़ें: विश्वकप से पहले भारतीय टीम कितने मुकाबले खेलेगी? जवाब यहां है
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
6 Comments
Pingback: This bowler will take entry in the Indian team in the third ODI
Pingback: After the defeat in the second ODI, Venkatesh Prasad made a scathing attack on Team India
Pingback: Bumrah got captaincy in Ireland series, many big players were given rest
Pingback: Stuart Broad said goodbye to cricket in this way
Pingback: This female player of Morocco created history, became the first player to play football wearing hijab
Pingback: Kochi registers resounding win over Mumbai in Pro Pawja League