India Open: भारत के स्टार पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए वह इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी भी बन गए हैं। जबकि पुरुष एकल वर्ग के अन्य मुकाबलों में युगल वर्ग में भारत के हाथ केवल निराशा हाथ लगी है।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन :-

भारत के स्टार पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि किदांबी श्रीकांत और एसएच प्रणय भी पुरुष एकल वर्ग में अपने-अपने मुकाबले हार गए हैं।
लक्ष्य सेन ने केंटा निशिमोटा को हराया :-
इससे पहले लक्ष्य सेन ने साल 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक जीता था। वहीं इस मैच में लक्ष्य ने लचीलापन और परिपक्वता दिखाते हुए दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-19, 21-11 से हरा दिया है। इसके चलते हुए वह अब पुरुष एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती के रूप में उभरे हैं। इसके बाद अब अगले दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा। क्यूंकि उन्होंने भी अपने मैच में आयरलैंड के न्हाट गुयेन को 21-16, 21-17 से हराया है। इसके अलावा अपने इस मैच में लक्ष्य को शुरुआत में दिक्कत हुई थी जिससे निशिमोटो को नियंत्रण करने का मौका मिला और उन्होंने 16-11 की बढ़त बना ली थी।

इसके बाद 14-18 से पीछे होने के बाद सेन ने शानदार धैर्य दिखाते हुए अपनी रैलियों को लंबा खींचा, अच्छा बचाव किया और अपने प्रतिद्वंद्वी से गलतियां करवाईं। इसके बाद सेन के लगातार पांच अंक ने मैच का रुख बदल दिया। इससे लक्ष्य को पहले ही मौके पर गेम खत्म करने का मौका मिला। इसके बाद फिर दूसरा गेम एकतरफा रहा था। क्यूंकि लक्ष्य सेन ने काफी समझदारी से रणनीति में बदलाव किया और निशिमोटो को लय नहीं हासिल करने दी। इसके बाद लक्ष्य ने अपने मजबूत डिफेंस और सटीक शॉट चयन से 50 मिनट में मुकाबला जीत लिया।
सात्विक-चिराग को मिली जापानी जोड़ी से हार :-
इस बार खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे सात्विक और चिराग की जोड़ी को दूसरे दौर में जापान के हिरोकी मिडोरिकावा और क्योहेई यामाशिता से 27-25, 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक अन्य मैच में श्रीकांत ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 21-14, 17-21, 21-17 से हार गए। इसके अलावा प्रणय भी अपने मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने के बाद सिंगापुर के आठवें वरीय लोह कीन यू से 18-21, 21-19, 21-14 से हार गए।

इसके अलावा महिला एकल मैच में खेलते हुए भारत की मालविका बंसोड़ भी चीन की पांचवीं वरीय हान यू से 18-21 15-21 से हार गईं हैं। जबकि महिला युगल में भी भारत की चुनौती हार के साथ समाप्त हो गई है। इसमें त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को 84 मिनट तक चले मैराथन मैच में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त ली यिजिंग और लुओ जुमिन की जोड़ी से 22-20 22-24 21-23 से हार मिली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

