भारत के स्टार शटलर खिलाड़ी ताइपे ओपन में अपना जलावा बिखेर रहे हैं। भारत के अलावा दुनियाभर के बैडमिंटन खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अब भारत के लिहाज से खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप ने इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले को इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने आसानी से अपने नाम कर लिया।
प्रणय और कश्यप की शानदार जीत
भारत के स्टार शटलर खिलाड़ी एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप ने बीते बुधवार को इस टूर्नामेंट में अपने विरोधियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ ओपन पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस मुकबाले को प्रणय को 21-11, 21-10 के अंतर के साथ अपने नाम किया। ये मुकाबला सिर्फ 26 मिनट तक ही चला।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा तानिया को दूसरे दौर के लिए शीर्ष वरीय ताइ जू यिंग से मुकाबला करना होगा। इसके अलावा पुरुष के मिश्रित युगल सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने अपने ही देश की जोड़ी नवनीत बोक्का और प्रिया कोंजेंगबाम की जोड़ी को 21-14, 21-17 के अंतर से हराया। अब सिक्की और रोहन को प्री क्वार्टर फाइनल में च्यू सियांग चीह और लिन शियाओ मिन से भिड़ेंगे।