Malaysia Open 2026: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रेंड्डी तथा चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधू ने और पुरुष युगल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं।
पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में :-
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रेंड्डी तथा चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

इसके अलावा सिंधू ने महिला एकल वर्ग मैच में अपने से अधिक रैंकिंग वाली जापान की खिलाड़ी तोमोका मियाजाकी को हराया है। जबकि सात्विक-चिराग की पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी को हराया है। इसके अलावा पुरुष एकल वर्ग में भारत की चुनौती अब समाप्त हो गई है।
अकाने यामागुची से होगा सिंधु का अगला मैच :-

इसके अलावा अपनी चोट के चलते हुए सिंधू काफी समय तक खेल से दूर भी रहीं थी। वहीं अब उन्होंने कोर्ट पर वापस लौटकर शानदार वापसी की है। इस प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया है। इसके बाद अब क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से होने वाला है। क्यूंकि यामागुची ने एक अन्य मैच में चीन की गाओ फांग जी को 21-11, 4-21, 21-17 से हराया था।
सात्विक-चिराग ने दर्ज की एकतरफा जीत :-

इसके अलावा पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी को 39 मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इसके चलते हुए अब उन्होंने मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-0 कर दिया है। इसके बाद अब सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चेन झी रे और लिन यू चिएह तथा इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और फिकरी मुहम्मद के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से अपना मैच खेलेंगे।
लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को मिली हार :-

इसके अलावा भारत के स्टार पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अपने प्री-क्वार्टर फाइनल में सेन हांगकांग-चीन के ली चेउक यिउ से 53 मिनट में 22-22, 15-21 से हार कर बाहर हो गए हैं। जबकि अन्य मैच में शेट्टी को चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

