Badminton: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस बार महिला एकल में भारत की युवा तन्वी शर्मा ने लो सिन की चुनौती को 21-13, 21-19 से समाप्त करने में केवल 38 मिनट का समय लगा।
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन :-

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और किदांबी श्रीकांत ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं तन्वी शर्मा ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी को सीधे गेम में हराया है। तभी तो महिला एकल में तन्वी को लो सिन की चुनौती को 21-13, 21-19 से समाप्त करने में केवल 38 मिनट का ही समय लगा।
उन्नति को मिली रक्षिता से कड़ी टक्कर :-

इसके बाद अब भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी का अगला मैच जापान की पांचवीं वरीय हिना अकेची से होगा। क्यूंकि उन्होंने भी दूसरे क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराया है। जबकि भारत की अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति को क्वार्टर फाइनल में अपनी हमवतन रक्षिता श्री संतोष आर से कड़ी टक्कर मिली। लेकिन फिर भी उन्नति ने 21-15, 13-21, 21-16 से जीत हासिल की। इसके बाद अब सेमीफाइनल में उन्नति का मुकाबला चौथी वरीय नेसलीहान एरिन से होने वाला है। क्यूंकि उन्होंने भी भारत की इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से हराया है।
मंजूनाथ से होगा श्रीकांत का सामना :-
इसके अलावा पुरुषों के एकल में श्रीकांत ने प्रियांशु राजावत के 21-14, 11-4 के स्कोर पर रिटायर होने से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके बाद अब श्रीकांत का सामना मिथुन मंजूनाथ से होने वाला है क्यूंकि उन्होंने भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच में मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से हराया है। जबकि पुरुषों में शीर्ष वरीय सिंगापुर के जेसन तेह को जापान के मिनोरू कोगा से एक घंटे और पांच मिनट में 19-21, 21-12, 20-22 से हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बाद अब जापान के कोगा सेमीफाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावान से मैच खेलेंगे।

इसके अलावा महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली की जोड़ी ने एर्सेटिन और नाज़लिकन इंसी की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-15, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि त्रिसा और हरिहरन अम्साकारुनन की मिश्रित युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंदिका रामादियांस्याह और नोजोमी शिमिज़ु को 21-18, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

