भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भारत के 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है। इन खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा वर्तमान समय में भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग सेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी और इनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर है।
इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी- सात्विकसाईराज
सात्विकसाईराज रंकारेड्डी ने ‘The Hindu’ से बात करते हुए कहा कि, “इमानदारी से कहूं तो मुझे इतनी जल्दी इसकी (खेल रत्न पुरस्कार) की उम्मीद नहीं थी। ये पुरस्कार इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि ये चीराग और मुझे दोनों को मिल रहा है। हमें लगता है कि ये हमारी उपलब्धियों की पहचान है और इसका श्रेय कोच माथियास बो, मुख्य कोच गोपी सर और गोपी एकेडमी के पूरे स्टाप को देना चाहेंगे।”
इसके बाद सात्विकसाईराज ने कहा कि, “मेरे परिवार वाले काफी रोमांचित हैं और हम सब के लिए यह एक यादगार दिन है। यह साल अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा, मैं कहना चाहूंगा 50 प्रतिशत सही और 50 प्रतिशत खराब। लेकिन निश्चित रूप से दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग होना और एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा ये सबसे यादगार पलों में से एक है।”
ये भी पढ़ें: जब दाऊद पहुंच गया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में, तब कपिल देव ने बोला था ‘गेट आउट’
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।