James Harden signs new 2-year, $81.5M deal with Los Angeles Clippers: एनबीए के दिग्गज गार्ड जेम्स हार्डन ने लॉस एंजेलिस क्लिपर्स के साथ नया दो साल का करार साइन कर लिया है, जिसकी कुल कीमत 81.5 मिलियन डॉलर (लगभग 678 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। ESPN की रिपोर्ट के अनुसार, हार्डन ने अपना पुराना प्लेयर ऑप्शन छोड़कर यह नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
इस नए करार में दूसरा साल प्लेयर ऑप्शन के साथ है, जिसका मतलब है कि हार्डन चाहे तो अगला सीजन खेलने से पहले टीम छोड़ सकते हैं। साथ ही, इस डील में कुछ हिस्से की गारंटी नहीं है, यानी क्लिपर्स उनकी पूरी सैलरी की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।
दो सीजन से क्लिपर्स का हिस्सा हैं हार्डन
हार्डन पिछले दो साल से लॉस एंजेलिस क्लिपर्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 2024-25 सीजन में उन्होंने टीम के लिए कुल 79 मैच खेले, और सभी मैचों में वह स्टार्टिंग लाइनअप का हिस्सा रहे। इस सीजन में उन्होंने औसतन 22.8 पॉइंट्स, 8.7 असिस्ट और 5.7 रिबाउंड्स हासिल किए।
हालांकि, उनके 3-पॉइंट शॉट की सटीकता में थोड़ी गिरावट आई। पिछले सीजन में जहां उनका 3-पॉइंट शॉट प्रतिशत 38.1% था, वहीं 2024-25 में यह गिरकर 35.2% रह गया।
चार साल बाद फिर से मिला All-NBA सम्मान
जेम्स हार्डन को इस सीजन की शानदार परफॉर्मेंस के लिए ऑल-एनबीए थर्ड टीम में जगह मिली। यह उनके करियर का 8वां All-NBA चयन है, लेकिन 2019-20 के बाद पहली बार उन्हें यह सम्मान मिला है। इससे यह साफ है कि वह अपने करियर के अंतिम वर्षों में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्लेऑफ में भी अच्छा रहा प्रदर्शन, लेकिन झेलनी पड़ी थी टीम को हार
क्लिपर्स ने 2024-25 सीजन में वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस में 5वीं रैंक हासिल की थी और पहले राउंड में उनका मुकाबला डेनवर नगेट्स से हुआ था। यह सीरीज सात मैचों तक चली, लेकिन क्लिपर्स को हार का सामना करना पड़ा।
प्लेऑफ के इन 7 मैचों में हार्डन ने 18.7 पॉइंट्स, 9.1 असिस्ट और 5.4 रिबाउंड्स का औसत रखा, जो कि उनकी निरंतरता और अनुभव को दर्शाता है।
अब भी हार्डन पर टिकी हैं क्लिपर्स की उम्मीदें
भले ही टीम को इस बार प्लेऑफ में जल्दी बाहर होना पड़ा हो, लेकिन क्लिपर्स मैनेजमेंट हार्डन के अनुभव और लीडरशिप को लेकर काफी सकारात्मक है। नए करार के साथ टीम को उम्मीद है कि हार्डन अगले दो सालों में उन्हें चैंपियनशिप की दौड़ में मज़बूती से ले जाएंगे।
जेम्स हार्डन इस सीजन की शुरुआत से पहले 36 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनकी फिटनेस और कोर्ट पर प्रभाव अब भी टॉप लेवल का है। ऐसे में लॉस एंजेलिस क्लिपर्स ने उन्हें दोबारा साइन कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वे अगली चैंपियनशिप के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
NBA और बास्केटबॉल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

