LeBron James Latest Update on His Comeback Timeline After Returning to Full Practice: लॉस एंजेलिस लेकर्स के सुपरस्टार लेब्रॉन जेम्स ने सीजन की पहली पूरी प्रैक्टिस पूरी की है और यह टीम के लिए बेहद अहम कदम माना जा रहा है। वह सियाटिका की समस्या के कारण अब तक कोर्ट से बाहर थे और इस लंबे गैप के बाद उनकी फिटनेस को लेकर सभी की नजरें उन पर टिकी थीं।
जेम्स ने प्रैक्टिस के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि लंबे समय बाद कोर्ट पर लौटते ही उन्हें अपनी फिटनेस की कमी महसूस हुई, क्योंकि लंबे ब्रेक ने उनकी कंडीशनिंग को प्रभावित किया है।
टीम के साथ तालमेल बैठाने पर फोकस
प्रैक्टिस में हिस्सा लेने के बाद जेम्स ने यह भी माना कि टीम ने उनकी गैर मौजूदगी में शानदार तालमेल विकसित किया है और वह इसी लय में खुद को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार रोड ट्रिप और प्रैक्टिस सत्रों के कारण खिलाड़ी आपस में काफी घुल मिल चुके हैं और उन्हें दोबारा उसी फ्लो का हिस्सा बनने के लिए मेहनत करनी होगी। उन्होंने इसे नए स्कूल में आए बच्चे जैसा अनुभव बताया, जहां हर चीज को फिर से समझना पड़ता है।
कोच जे जे रेडिक ने दिया अपडेट
हेड कोच जे जे रेडिक ने यह स्पष्ट किया कि जेम्स की वापसी को लेकर अभी कोई तय तारीख नहीं है, लेकिन टीम ने उन्हें यूटा जैज के खिलाफ मंगलवार वाले मैच के लिए क्वेश्चनेबल किया है। रेडिक ने कहा कि जेम्स खेलने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन अंतिम फैसला उनकी अगली सुबह की स्थिति देखकर किया जाएगा।
कोच ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान जेम्स ने लुका डॉनसिच और ऑस्टिन रीव्स के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाया और यह टीम के लिए काफी उत्साहजनक रहा।
ऑस्टिन रीव्स का बड़ा बयान
इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्टिन रीव्स ने कहा कि जेम्स की मौजूदगी से प्रैक्टिस का स्तर तुरंत ऊपर चला गया। उन्होंने कहा कि जेम्स बास्केटबॉल के सबसे महान खिलाड़ी हैं और उन्हें किसी भी स्थिति में 4 ऑन 3 का फायदा मिल जाए तो नतीजा हमेशा सकारात्मक ही आता है।
पिछली सियाटिका समस्या का भी खुलासा
जेम्स ने यह भी बताया कि उन्हें दो साल पहले भी सियाटिका की समस्या हो चुकी है और यह मजाक का विषय बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यात्रा से ज्यादा परेशान नहीं होते, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए लगातार उड़ानें अब थोड़ी थकावट पैदा करती हैं। इसके बावजूद वे प्रतिस्पर्धा और अपनी टीम के साथ होने के अनुभव को बहुत मिस कर रहे थे।
टीम धीरे-धीरे हो रही है पूरी तरह फिट
लेब्रॉन जेम्स के अलावा गेब विंसेंट भी पूरी प्रैक्टिस में शामिल हुए हैं, जिससे लगता है कि लेकर्स जल्द ही पूरी तरह फिट टीम के साथ कोर्ट पर उतरने वाले हैं। इस समय टीम 10 जीत और 4 हार के साथ शानदार शुरुआत कर चुकी है और जेम्स की वापसी से उनकी मजबूती और बढ़ेगी।
NBA और बास्केटबॉल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







