Thursday, January 22

How To Watch Women’s Kabaddi World Cup 2025 Live Streaming Free: महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 आखिरकार 13 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर शुरू होने जा रहा है और इस बार मुकाबले भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट ढाका में 17 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित होगा, जहां सभी मैच शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम, मीरपुर में होंगे।

भारत ने 2012 में पटना में पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचा था और अब टीम फिर उसी सफलता को दोहराने के इरादे के साथ मैदान में उतर रही है।

टूर्नामेंट का आयोजन कई बार बदला गया, क्योंकि इसे पहले बिहार और फिर हैदराबाद में शिफ्ट करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अंत में इसे बांग्लादेश को सौंपा गया। यही वजह है कि यह पहला मौका होगा जब कोई भी कबड्डी वर्ल्ड कप भारत के बाहर खेला जाएगा और कुल 11 टीमें इस खिताब की रेस में हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और ग्रुप

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में दो ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें से एक में छह और दूसरे में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और फिर 24 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। भारत और ईरान को कबड्डी के पारंपरिक दिग्गज माना जाता है, लेकिन चाइनीज ताइपे पिछले कुछ समय में बेहद मजबूत टीम बनकर उभरा है और एशियाई खेलों 2023 में भारत को लगभग चौंका भी चुका है।

ग्रुप A

  1. भारत
  2. बांग्लादेश
  3. थाईलैंड
  4. युगांडा
  5. जर्मनी

ग्रुप B

  1. चाइनीज ताइपे
  2. ईरान
  3. पोलैंड
  4. केन्या
  5. नेपाल
  6. जांज़ीबार

भारतीय टीम का स्क्वॉड और तैयारी

भारतीय महिला कबड्डी टीम पूरी मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट में उतर रही है और टीम की कमान एक बार फिर ऋतु नेगी के हाथों में होगी। उनकी कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था और अब वह उसी आत्मविश्वास के साथ टीम को आगे ले जाएंगी।

पुष्पा राणा इस टीम की उपकप्तान हैं, जबकि सोनाली शिंगेटे, पूजा नरवाल और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को और संतुलन देती है। कोच तेजस्विनी बई और कविता सेल्वराज टीम को मैदान पर मजबूत रणनीति के साथ उतारने की जिम्मेदारी निभाएंगी।

भारतीय महिला टीम का 14-सदस्यीय स्क्वॉड

  1. ऋतु नेगी (कप्तान)
  2. पुष्पा राणा (उपकप्तान)
  3. सोनाली शिंगेटे
  4. पूजा नरवाल
  5. भावना ठाकुर
  6. साक्षी शर्मा
  7. पूजा काजला
  8. चंपा ठाकुर
  9. मिनी नरवाल
  10. ऋतु शेोराण
  11. ऋतु मिथरवाल
  12. संजू देवी
  13. धनलक्ष्मी
  14. अनु कुमारी

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 लाइव फ्री में कहां और कैसे देखें?

फैंस के लिए राहत की बात यह है कि महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आसानी से देखी जा सकती है। सभी मैच T Sports यूट्यूब चैनल और उसके ऐप पर लाइव स्ट्रीम होंगे। भारतीय टीवी चैनल्स पर किसी भी मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा, इसलिए दर्शकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहना होगा।

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 पूरा शेड्यूल

17 नवंबर (सोमवार)

  • 2:30 PM – युगांडा बनाम बांग्लादेश
  • 3:30 PM –  नेपाल बनाम जांज़ीबार
  • 4:30 PM – ईरान बनाम पोलैंड

18 नवंबर (मंगलवार)

  • 2:30 PM – भारत बनाम थाईलैंड
  • 4:30 PM – बांग्लादेश बनाम जर्मनी
  • 5:30 PM – ईरान बनाम केन्या

19 नवंबर (बुधवार)

  • 2:30 PM – जांज़ीबार बनाम ईरान
  • 3:30 PM – युगांडा बनाम थाईलैंड
  • 5:30 PM – भारत बनाम बांग्लादेश

20 नवंबर (गुरुवार)

  • 2:30 PM – ईरान बनाम चाइनीज ताइपे
  • 3:30 PM – भारत बनाम जर्मनी
  • 4:30 PM – नेपाल बनाम केन्या
  • 5:30 PM – पोलैंड बनाम जांज़ीबार

21 नवंबर (शुक्रवार)

  • 2:30 PM – चाइनीज ताइपे बनाम जांज़ीबार
  • 3:30 PM – थाईलैंड बनाम जर्मनी
  • 4:30 PM – पोलैंड बनाम केन्या
  • 5:30 PM – भारत बनाम युगांडा

22 नवंबर (शनिवार)

  • 9:00 AM – नेपाल बनाम ईरान
  • 10:00 AM – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
  • 11:00 AM – चाइनीज ताइपे बनाम पोलैंड
  • 12:00 PM – केन्या बनाम बांग्लादेश

23 नवंबर (रविवार)

  • 3:30 PM सेमीफाइनल 1 – ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप बी रनर अप
  • 4:30 PM सेमीफाइनल 2 – ग्रुप बी विनर बनाम ग्रुप ए रनर अप

24 नवंबर (सोमवार)

  • 4:00 PM – फाइनल

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के कबड्डी फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह पहली बार भारत के बाहर आयोजित हो रहा है। भारत मजबूत टीम के साथ मैदान में उतर रहा है और पिछले कुछ सालों की सफलता टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाती है। ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक हर मुकाबला रोमांच से भरा होगा और भारतीय फैंस यूट्यूब स्ट्रीमिंग के जरिए सभी मैच आसानी से देख सकेंगे।

कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Neetish Kumar Mishra Sports Digest Hindi में Editor के रूप में कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता में गहरा अनुभव रखते हैं। क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और अन्य खेलों की बारीकियों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। नीतिश कुमार मिश्र अपने पेशेवर लेखन के जरिए पाठकों को न सिर्फ सटीक खबरें, बल्कि गहन विश्लेषण के माध्यम से खेलों को और करीब से समझने का मौका भी देते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version