Nikhat Zareen Net Worth: विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के फाइनल में इस बार भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी देश की शान को बढ़ाया है। क्यूंकि बीते दिन गुरुवार को इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए निखत जरीन ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर अपने नाम किया था। वहीं भारत की स्टार महिला मुक्केबाज ने जुआन यी गुओ को 51 किलोग्राम कैटिगिरी में हराया है।
निखत जरीन ने भारत के लिए जीते हैं कई गोल्ड मेडल :-
इस मौजूदा समय में निखत जरीन भारत की स्टार मुक्केबाज हैं। क्यूंकि उन्होंने कई बार नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा वह 2 बार की विश्व चैंपियन भी रही हैं। उन्होंने साल 2022 और 2023 में यह खिताब जीता था।

इसके अलावा साल 2022 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत साल 2011 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ की थी। तभी से ही उन्होंने लगातार अपने दमदार प्रदर्शन के चलते हुए अपनी नेशनल और इंटरनेशनल मंचों पर पहचान बनाई है।
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं निखत जरीन :-
भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन के पास इस समय कितनी संपत्ति हैं इसका सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस बीच अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके करियर की उपलब्धियों और विज्ञापनों के कारण उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

इस समय वह मुक्केबाजी में पुरस्कार राशि, एडिडास और वेलस्पन ग्रुप जैसे ब्रांड विज्ञापनों से अपनी कमाई करती हैं। इसके अलावा वह तेलंगाना पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें सैलरी मिलती है।
जानिए गोल्ड जीतने के बाद निखत जरीन ने क्या कहा :-
विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में इस बार गोल्ड मेडल जीतने के बाद निखत जरीन ने कहा कि, “इस समय बिलकुल, यह मेडल मेरे कॉन्फिडेंस को बूस्ट करेगा। क्यूंकि मैं बहुत लंबे वक्त बाद फाइनल तक पहुंची हूं और गोल्ड मेडल जीती हूं।

वहीं एशियन गेम्स के बाद किसी इंटरनेशनल स्टेज पर यह मेरा पहला गोल्ड मेडल है। इस समय मैं बहुत खुश हूं कि वापस से मैं गोल्ड मेडल जीतने के स्टेज पर आई हूं। वहीं अब मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ऐसे ही खेलती रहूंगी और आगे भी ऐसे ही भारत के लिए मेडल जीतती रहूंगी और भारत का नाम रौशन करुंगी।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

