Friday, January 23

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार के ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनको खरीदने के लिए सभी टीमें उत्साहित होंगी और उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं ग्लेन मैक्सवेल। मैक्सवेल पिछले साल पंजाब किंग्स में थे लेकिन खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन सी टीमें उन्हें लेने के लिए लाइन में खड़ी हैं।

ये 3 टीमें कर सकती हैं आईपीएल 2026 में मैक्सवेल को टारगेट

3 Team Which Can Buy Glenn Maxwell In IPL 2026 Auction
3 Team Which Can Buy Glenn Maxwell In IPL 2026 Auction

1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑक्शन से पहले अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविंद्र जडेजा को ट्रेड कर दिया है। उन्होंने राजस्थान से जडेजा और सैम करन के ट्रेड के बदले में संजू सैमसन लिया है। अब उनका टॉप ऑर्डर तो बिल्कुल सेट है लेकिन मिडल ऑर्डर में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है और मैक्सवेल उसमें परफेक्ट फिट बैठ सकते हैं।

मैक्सवेल, चेन्नई सुपर किंग्स की ऑलराउंडर थ्योरी में भी फिट बैठते हैं। जिसके चलते ही वे हर ऑक्शन में उन्हें लेने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन इस बार जडेजा के जाने की वजह से वे उन्हें टीम में लेना चाहेंगे। सीएसके के पास पर्स भी अच्छा है और वे इस बार उन्हें खरीद सकते हैं। मैक्सवेल के आने से चेन्नई को एक फिनिशर मिल जाएगा और साथ में एक ऐसा बॉलिंग ऑप्शन जो किसी भी फेज में गेंदबाजी कर सकता है।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 

2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था और वे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गए थे। जिसका सबसे बड़ा कारण यह था कि उन्होंने ऑक्शन में अच्छा नहीं किया था, लेकिन इस बार केकेआर ने बड़े नामों को रिलीज किया है।

कोलकाता ने इस बार आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है और उनके जाने के बाद अब उनकी टीम को फिनिशर की जरूरत है। ऐसे में वे भी मैक्सवेल को ऑक्शन में खरीदना चाहेंगी। मैक्सवेल उनके लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो रसेल निभाया करते थे।

3. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन का शुरुआती पहला हाफ अच्छा नहीं रहा था लेकिन सेकंड हाफ में उन्होंने अपनी टीम की कंपोज़िशन को बनाया था। उनका टॉप ऑर्डर काफी सेटल था लेकिन मिडल ऑर्डर में फायरपावर की कमी नजर आ रही थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई हैं और वे मैक्सवेल के गेम को अच्छी तरह समझते भी हैं। उनकी टीम को लोअर ऑर्डर में फिनिशर की जरूरत है और ऐसे में मैक्सवेल से अच्छा विकल्प क्या ही हो सकता है। इसलिए वे उन्हें इस ऑक्शन में खरीद सकते हैं, जिससे न सिर्फ उन्हें एक फिनिशर मिलेगा बल्कि एक ऐसा ऑलराउंडर भी मिल सकता है जो गेंदबाजी से भी मैच पलटने का दम रखता है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version