इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला वाइजैग के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी यह मैच जीतेगा वह यह सीरीज़ भी जीत जाएगा। टीम इंडिया के ऊपर इस मैच में काफी दबाव है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, इस सीरीज़ में वह उससे बचना चाहेगी। वाइजैग में दो सालों के बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। आखिरी बार इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। तो चलिए जानते हैं कि वाइजैग में किन बल्लेबाज़ों ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
विशाखापट्नम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
5. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने दम पर बहुत से मैच जिताए हैं। वह इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आते हैं। भले ही उन्होंने बहुत मुकाबले न खेले हों लेकिन अपनी छाप ज़रूर छोड़ी है।
युवराज ने वाइजैग में 4 मैचों में 65.33 की औसत और 4 अर्धशतकों की मदद से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन है।
4. शाई होप (Shai Hope)

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप अकेले ही अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को संभाले हुए हैं। वह हर टीम के खिलाफ रन बनाते हैं, जिसके चलते वह सबसे अहम खिलाड़ी हैं। होप ने वाइजैग में भारत के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं जहाँ उन्होंने काफी शानदार पारियां खेली हैं। 2018 में उनके शतक के चलते विंडीज़ टीम मैच को टाई कराने में सफल हुई थी।
होप ने वाइजैग में 2 मैचों में 201.00 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन है।
3. एमएस धोनी (MS Dhoni)

टीम इंडिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने वाइजैग में खेले गए पहले वनडे मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। इस शतक के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाया था। धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 148 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
एमएस ने वाइजैग में 7 मैच खेले हैं, जिसमें 65.00 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 148 है।
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा ने भी वाइजैग में 7 मैच खेले हैं जिसमें 59.16 की एवरेज से 355 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। यही नहीं, उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वाइजैग के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहाँ पर खेले 7 मुकाबलों में 97.83 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 157 है।







