5 Unbreakable Records Of Australian Cricket Team
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी सबसे सफल और मजबूत टीमों का नाम लिया जाता है, तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्होंने अब तक आईसीसी की सभी ट्रॉफियाँ जीती हैं और उनके खिलाड़ियों ने ढेर सारे रिकॉर्ड भी बनाए हैं। उन्होंने इस दशक में भी 2021 से लेकर अब तक तीनों फ़ॉर्मेट की आईसीसी ट्रॉफियाँ जीत ली है।
साल 2021 में उन्होंने आरोन फिंच की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2023 में उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अब उनकी नजरें अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैम्पियनशिप पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाकर रखा है। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने हर दशक में कई बड़े खिलाड़ी पैदा किए हैं, जो बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं और अपनी टीम को सफल भी बनाते हैं। इसीलिए, यहाँ हम आपको ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वो 5 रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना है लगभग नामुमकिन | 5 Unbreakable Records Of Australian Cricket Team
1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत – सर डॉन ब्रैडमैन (99 .94)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 52 मैचों में 6,696 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 99.94 रहा।
वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 0 रन पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, नहीं तो उनका टेस्ट औसत 100 से पार हो जाता। हालाँकि, फिर भी उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
2. बिना एक भी शतक के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन – शेन वॉर्न (3154)

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपने करियर में 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 3154 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में एक भी शतक नहीं लगाया था। इसी के चलते, वॉर्न के नाम बिना एक भी शतक के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
3. लगातार 3 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी – 1999, 2003, 2007

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शुरू से लेकर अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा है। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप की 6 और टी20 वर्ल्ड कप की एक ट्रॉफी जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह इकलौती ऐसी टीम है, जिसने लगातार 3 बार खिताब जीता है।
4. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट – ग्लेन मैक्ग्रा (71)

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) के नाम दर्ज है। उन्होंने 1996 से लेकर 2007 तक 4 वर्ल्ड कप खेले थे, जिसमें उन्होंने 3.96 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 71 विकेट चटकाए थे।
5. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच – रिकी पोंटिंग (230)

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 230 वनडे मैचों कप्तानी की थी, जिसमें उन्हें 165 मैचों में जीत मिली थी।