ICC WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल के मैदान पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार नजर आ रही है। वर्तमान समय में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिग में पहले तो ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरे पायदान पर है। ऐसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का ये एकलौता मैच काफी रोमांचक होने वाला है। भारत की तरफ से टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालेंगे। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इससे पहले वाले संस्करण में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ किए थे। इस दौरान भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम की नजर पिछली हार को भुलाकर ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं कि इस बार के मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग और शेड्यूल क्या है।
WTC फाइनल 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
स्टैंडबॉय खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार
WTC फाइनल 2023 के ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथल लायन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबॉय खिलाड़ी
मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ
लाइव स्ट्रीमिंग
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद डिज्नी प्सल हॉट स्टार पर ले सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर देखना चाहे तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनल भी आपके लिए विकल्प हैं।