Saturday, August 2

Abhishek Nair: टीम इंडिया के हालिया टेस्ट प्रदर्शन की समीक्षा के बाद BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है। 17 अप्रैल को सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया गया। नायर की नियुक्ति अभी सिर्फ 8 महीने पहले ही हुई थी, लेकिन भारत को न्यूजीलैंड से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की टेस्ट हार के बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया।

सिर्फ हार नहीं, ड्रेसिंग रूम की राजनीति भी बनी वजह?

BCCI took a big step, removed coach Abhishek Nair from Team India/Getty Images

सूत्रों की मानें तो इस फैसले के पीछे सिर्फ टीम का खराब प्रदर्शन नहीं है। ड्रेसिंग रूम के अंदरूनी झगड़ों की भी बड़ी भूमिका रही है। एक सीनियर खिलाड़ी और टीम स्टाफ के एक सदस्य के बीच हुई तनातनी में अभिषेक नायर बलि का बकरा बन गए। चर्चा है कि सितांशु कोटक को लाने की तैयारी पहले से चल रही थी, और नायर को धीरे-धीरे किनारे किया गया।

BCCI की रिव्यू मीटिंग में हुआ बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद हुई BCCI की समीक्षा बैठक में सचिव देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम से जुड़े महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हुए। वहीं पता चला कि एक सीनियर खिलाड़ी ने नायर की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगड़ रहा है। इसके बाद भले तुरंत कोई कदम नहीं उठाया गया, लेकिन कोटक की एंट्री ने गेम सेट कर दिया।

गंभीर की पहली पसंद नहीं थे नायर?

Gautam Gambhir/Getty Images

बात यहीं नहीं रुकी। खबर ये भी है कि गौतम गंभीर, जो अभी टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं, नायर को कभी अपनी पहली पसंद नहीं मानते थे। नायर को कप्तान रोहित शर्मा और गंभीर के बीच सेतु की तरह लाया गया था क्योंकि तीनों की दोस्ती अच्छी रही है। याद होगा कि 2024 में KKR ने जब IPL जीता था, तो कोचिंग टीम में यही तिकड़ी थी, गंभीर, नायर और रोहित का कॉम्बो।

अब सवाल उठता है, क्या रोहित को बताया गया?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा, जो नायर और दिलीप दोनों पर भरोसा करते थे, क्या उन्हें इस फैसले की जानकारी दी गई थी या ये सब अचानक और चुपचाप कर दिया गया? अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जब टीम हारती है, तो एक्शन जरूरी होता है, ये बात सब मानते हैं। लेकिन अगर कोचिंग स्टाफ में बदलाव की वजह इंटरनल पॉलिटिक्स और पर्सनल झगड़े हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि खिलाड़ियों की लड़ाई अगर कोच की कुर्बानी बन रही है, तो कल ये किसी और के लिए भी हो सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version