30 जुलाई, बुधवार को आईसीसी ने अपनी लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला। मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाज़ी के दम पर कई खिलाड़ियों को नई रैंकिंग मिली है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का रहा, जिन्होंने अपनी बहादुरी से सबका दिल जीता। वहीं अभिषेक शर्मा ने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया को चौंकाते हुए नंबर 1 बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया है।
एक पैर पर बल्लेबाज़ी करने वाले ऋषभ पंत को मिला इनाम
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में एक पैर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को संकट से बाहर निकाला। पहले दिन ही उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान में उतरने का फैसला लिया। उन्हें इस जज्बे का इनाम मिला और वे टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब वह वर्तमान समय में टेस्ट में भारत के सबसे ऊंचे रैंकिंग वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इस टॉप 10 में लिस्ट में भारत के तीन बल्लेबाज़ शामिल हैं, जिसमें पंत सातवें, यशस्वी जायसवाल आठवें और कप्तान शुभमन गिल नौवें स्थान पर हैं। हालांकि, जायसवाल को हालिया खराब फॉर्म के चलते तीन स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।
अभिषेक शर्मा बिना मैच खेले बने T20I के नंबर 1 बल्लेबाज़
टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में सबसे चौंकाने वाला बदलाव तब सामने आया जब अभिषेक शर्मा ने नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। भारत ने हाल में कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है, फिर भी अभिषेक को ट्रैविस हेड के एक स्थान खिसकने का फायदा मिला और वे नंबर-1 बन गए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ में नहीं खेले, जिसके चलते उनकी रेटिंग में गिरावट आई और अभिषेक शर्मा को पहला स्थान मिल गया। अभिषेक टी20 में नंबर-1 बनने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को ये उपलब्धि हासिल हुई थी।
रविंद्र जडेजा की बल्लेबाज़ी ने उन्हें दिलाया नया मुकाम
मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जमाकर भारत को हार से बचाने वाले रविंद्र जडेजा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अब केएल राहुल से भी ऊपर आ गए हैं, जो वर्तमान समय में 36वें स्थान पर हैं।
इसके अलावा, टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा पहले ही टॉप पर हैं और अब उन्होंने अपनी बढ़त और भी मजबूत कर ली है। उनके पास 422 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं, जिनके पास 301 पॉइंट्स हैं। स्टोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, लेकिन जडेजा से अभी भी वे काफी पीछे हैं।
वॉशिंगटन सुंदर ने भी मारी लंबी छलांग
इस टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया और गेंद से भी दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया। उनके इस प्रदर्शन का भी आईसीसी ने सम्मान किया है और उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग मिल गई है। अब वे 13वें स्थान पर आ गए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।