AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बीते 14 अक्टूबर को तीसरा व अंतिम मैच खेलने उतरी थी। वहीं इन दोनों टीमों के बीच यह मैच अबू धाबी में खेला गया था। इस मैच को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़े अंतर के साथ जीत लिया है।
इसके चलते हुए हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 200 रनों के बड़े अंतर से धुल चटा दी है। वहीं अब इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर किया है। इस मैच के बाद इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है।
अफगानिस्तान ने जीता तीसरा वनडे मैच :-
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारने के बाद बांग्लादेश की टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला था। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया था।

इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 37 बॉल पर 62 व रहमानुल्ला गुरबाज ने 42 रनों का योगदान दिया था। इस बीच अगर बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उनके लिए सैफ हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। क्यूंकि इस टीम के सभी 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहे थे।

इसके अलावा बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन 43 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे थे। जबकि अफगानिस्तान टीम की तरफ से बिलाल सामी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। तभी तो उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 27.1 ओवर में 93 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले बिलाल सामी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
अफगानिस्तान ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप :-

इस अंतिम मैच को जीतने के साथ ही अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसके अलावा इन तीन मैचों की तीन पारियों में कुल 213 रन बनाने वाले अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

