इस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 32 रन और एक पारी के अंतर से शिकस्त दे दी है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका की धरती पर सीरीज जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह गया है। इसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी टीम इंडिया को बारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टेंडिंग कप्तान डीन एल्गर ने शतक लगाकर भारतीय टीम को मुकाबले में काफी पीछे कर दिया। दूसरी तरफ केएल राहुल के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मैच के बाद शतकवीर डीन एल्गर ने अपनी टीम व भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
भारतीयों को हराना काफी मुश्किल- डीन एल्गर
स्टैंडिंग कप्तान के लिए ये आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है। इस दौरान उन्होंने शानदार 185 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जीत के बाद उन्होंने कहा कि टोनी के साथ अच्छी साझेदारी हुई और फिर यानसन ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। आपको 20 विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाजों और स्पिनर की जरूरत होती है, इसी तरह से हम टेस्ट मैच जीतते हैं। एल्गर ने इसके आगे कहा कि रबाडा शानदार थे लेकिन फिर नांद्रे ने दिखाया कि वह साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं। अगर आप पहला टेस्ट नहीं जीतते हैं तो ऐसे में आप दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते, भारतीयों को हराना काफी मुश्किल है।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय टीम के लिहाज से सीरीज का दूसरा मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यदि अगला मैच साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो वह सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी और भारतीय टीम ऐसा हरगिज नहीं चाहेगी। दूसरा टेस्ट मैच नए साल के 3 जनवरी 2024 से खेला जाएगा। इस मैच में विराट, रोहित और गिल जैसे बल्लेबाजों से टीम व फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
ये भी पढ़ें: जैसमीन की नजर पेरिस ओलंपिक 2024 पर, कहा- मैं अपनी कमजोरियों पर काम कर रही हूं
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।