ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज में 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से आगे चल रही है। सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए होम टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
हालाँकि कंगारू टीम के लिए चोट ने फिर मुश्किलात पैदा की हैं और उनके कप्तान इस मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
चोटिल कमिंस मेलबर्न टेस्ट से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में होने वाले मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वो अब तक अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह से सही नहीं हुए हैं जिसके चलते उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है।
पिछले मैच में स्टीव स्मिथ उपलब्ध नहीं थे इसलिए उनको मजबूरी में खेलना पड़ा था। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई भी कप्तान नहीं था। कमिंस ने मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया था और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में शुरुआती दो मुकाबलों की तरह इस बार भी स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वो पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नतीजे भी देखने को मिले हैं। एशेज के शुरू के दो मैचों में वही कप्तान थे और टीम ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी। एक बार फिर वो मेलबर्न में कप्तानी संभालते हुए दिखेंगे।
4 सालों के बाद झाई रिचर्डसन की हुई टेस्ट में वापसी
कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह पर तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को मौका दिया गया है। वो 4 सालों के बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। उससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2021 की एशेज में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। 29 वर्षीय गेंदबाज को उसके बाद से चोट ने काफी परेशान किया है और वो लगातार टीम से बाहर रहे हैं। पिछले साल उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में ऐड किया गया था लेकिन वो चोटिल हो गए थे।
झाई ने उसके बाद कंधे की सर्जरी कराई थी और अब वो पूरी तरह से फिट भी हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था।
नेथन लियोन की जगह टॉड मर्फी को मिला मौका
एडिलेड में हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन भी फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। वो फाइन लेग में चौका रोकने के प्रयास में डाइव लगाते समय चोटिल हो गए थे। उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी जिसके चलते वो दूसरी पारी में ज्यादातर समय गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे और अब इस मैच से रूल आउट हो चुके हैं। उनकी जगह पर ऑफ स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी को मौका दिया गया है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

