ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है और उनके दो मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं। स्टीव स्मिथ दूसरे मुकाबले में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 4 दिसंबर से खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच है। तो चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
ब्रिस्बेन मैच में भी नहीं मिली कमिंस को टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एशेज के दूसरे मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वह अभी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में लाने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैक इंजरी से जूझ रहे थे। उन्होंने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और उसके बाद से वह चोटिल चल रहे हैं।
हालाँकि उन्होंने रिहैब भी पूरा कर लिया है और वह गेंदबाजी करना भी शुरू कर चुके हैं, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें टीम में लाने में जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं। इसलिए उन्हें इस मैच में भी नहीं चुना गया है। वह टीम के साथ ब्रिस्बेन में ही रहेंगे और प्रैक्टिस करेंगे। अगले मैच से उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है।
जोश हेज़लवुड भी नहीं हुए फिट
ऑस्ट्रेलिया के एक और मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी चोट के चलते इस मैच में नहीं खेलते हुए दिखेंगे। उन्हें हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान चोट लगी थी। दरअसल, गेंदबाजी करने के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उनके स्कैन कराए गए थे और वह मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें भी टीम में जगह नहीं दी गई है। उनके भी तीसरे मैच में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उस्मान ख्वाजा को मिल सकती हैं प्लेइंग इलेवन में जगह
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पहले मैच में बैक स्पैज़्म के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे। दरअसल, मैच से पहले वह गोल्फ खेल रहे थे, जिससे उनकी पीठ में स्पैज़्म आ गए थे और मैच के दौरान वह ज्यादातर समय ग्राउंड के बाहर रहे थे। इसके चलते वह न तो पहली पारी में और न ही दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए थे।
ख्वाजा की जगह ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की थी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया था। हालाँकि इस मैच में उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, वरना उनकी जगह ब्यू वेब्स्टर और जोश इंग्लिश में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
ब्रिस्बेन मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

