दुनिया की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज का पहला मैच मात्र दो दिनों में खत्म हो गया है और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछड़ने के बाद आसानी से 8 विकेटों से मैच जीत लिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम जमकर तैयारी तो कर रही है लेकिन उसके पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग गया है और धाकड़ तेज गेंदबाज चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गया हैं।
हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते हेज़लवुड हुए दूसरे टेस्ट से बाहर

आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड हैं। वह ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उन्हें इस मैच से रूल आउट कर दिया गया है। दरअसल उन्हें शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी थी।
हेज़लवुड को गेंदबाजी करते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ था जिसके बाद वह तुरंत स्कैन के लिए बाहर चले गए थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उनकी इंजरी गंभीर है और उसे ठीक होने में समय लगेगा। इसलिए वे पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और अब दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं।
करियर में झटक चुके हैं 832 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के यह बड़ा झटका हैं। क्योंकि, वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और हर कंडीशन में वो विकेट लेना जानते हैं। वो लम्बे समय से टीम के साथ हैं और इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 832 विकेट लिए हैं। जिसमें फर्स्ट क्लास में 441, लिस्ट ए 221 और टी20 170 विकेट शामिल हैं।
कमिंस की वापसी अभी तय नहीं
हेज़लवुड पिछले कुछ सालों से हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें कई मैच भी मिस करने पड़े हैं। इस समय वे रिहैब कर रहे हैं और वे कब तक वापसी करेंगे इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ मीडिया खबरों की मानें, तो वह इस पूरी सीरीज में ही हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे कि अब हेज़लवुड भी बाहर हो गए हैं। हालांकि कमिंस के दूसरे या तीसरे टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि वह इस समय गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं और जल्द ही फुल इंटेंसिटी के साथ गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे। कमिंस के ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलने की संभावना जताई जा रही है।
स्टार्क और हेड के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 40 रनों से पीछे होने के बाद भी 8 विकेटों से मैच जीत लिया था। उस मैच के हीरो मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ 10 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं हेड ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था और अपनी टीम के लिए मैच एकतरफा कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

