ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से आगे चल रही है। एशेज का अगला मैच ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारी में लगी हुई हैं।
इंग्लिश टीम ने मैच के दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था और अब होम टीम ने भी अपनी प्लेइंग 12 घोषित कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें किसको जगह मिली है।
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ संभालेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है और इन्हीं में से किसी एक प्लेयर को छोड़कर बाकी सब खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले मैच में बीमारी की वजह से न खेल पाने वाले स्टीव स्मिथ अब बतौर कप्तान फिर से वापस आ गए हैं।
लेकिन रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते पूरी एशेज से बाहर हो गए हैं। स्मिथ ने शुरुआती दो मैचों में ही कप्तानी की थी और वे अब आखिरी मुकाबलों में भी कप्तानी करते हुए दिखेंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी।
झाई रिचर्डसन की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने पर उनकी जगह तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को जगह दी गई है। वे टेस्ट क्रिकेट में एक साल बाद वापस टीम में आए हैं, जबकि प्लेइंग 12 में 4 साल बाद जगह बनाने में सफल हुए हैं।
उन्होंने आखिरी बार एशेज में ही खेला था और उसके बाद से चोटों ने उन्हें परेशान किया है, जिसके चलते वे लगातार खेल नहीं पाए हैं। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें टीम में लिया जरूर गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वे मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस सीरीज से पहले वे पूरी तरह से फिट हो गए थे और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
उस्मान ख्वाजा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में हुए सफल
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा शुरुआती दो मैच चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। पहले मैच में वे टीम में थे, लेकिन चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे।
जबकि तीसरे मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन आखिरी समय में स्मिथ के बीमार होने की वजह से उन्हें न सिर्फ मौका मिला, बल्कि उन्होंने दोनों पारियों में शानदार पारी खेलते हुए अपनी जगह वापस बरकरार रख ली है। इस मुकाबले के लिए भी उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया है।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया XII:
ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन।

