ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान किया है। इस मुकाबले के लिए टीम में कप्तान की वापसी हो रही है। एशेज का तीसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मैचों के बाद 2-0 से आगे चल रही है। तो चलिए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
पैट कमिंस की हुई टीम में वापसी

एशेज के तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो रही है। वह शुरुआती दो मैचों में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में हुई सीरीज में चोट लग गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और उसके बाद से वह लगातार बाहर चल रहे थे। गाबा में हुए दूसरे मैच में वह खेलने के बहुत करीब आ गए थे लेकिन पूरी तरह से फिट न होने की वजह से मुकाबला नहीं खेल सके थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अब खेलते हुए दिखेंगे।
कमिंस संभालेंगे कमान
एशेज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी स्टीव स्मिथ ने संभाली थी। लेकिन अब कमिंस के आने के बाद वही कप्तानी करते हुए दिखेंगे और स्मिथ सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने न सिर्फ खुद अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि टीम से भी नतीजा निकलवाने में सफल रहे थे। हालांकि उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं आई है और वह अगले मैच में खेलना चाहेंगे।
जोश हेज़लवुड हुए सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच के पहले बड़ा झटका भी लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अकिलीज़ इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे। 34 वर्षीय गेंदबाज फिलहाल रिहैब कर रहे हैं ताकि इंडिया में अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो सकें।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

